गर्मियों में स्किन नहीं होगी Oily और पिंपल्स से भी मिलेगा छुटकारा, लगाकर देखें ये सस्ता-सा जेल

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 10:34 AM (IST)

गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को ऑयली स्किन की समस्या भी देखने को मिलती है। चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल के कारण पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। वहीं, ऑयली चेहरे पर भी मेकअप भी मुश्किल से टिकटा है। परेशाना ना हो क्योंकि आज हम आपको टमाटर से एक होममेड जैल बनाने की रेसिपी बताएंगे जो चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी हटाएगा और गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग भी रखेगा।

​इन चीजों के इस्तेमाल से बनाएं टमाटर जेल

टमाटर का जूस- 2 चम्मच
टी ट्री ऑयल- 1 से 2 बूंदें
लेमन एसेंशियल ऑयल- 3 से 4 बूंदें
एलोवेरा जेल- 4 चम्मच

PunjabKesari

​टमाटर जेल बनाने का तरीका

1. सबसे पहले एक बाउल में टमाटर का जूस निकालकर उसे छान लें।
2. इसमें एलोवेरा जेल और दोनों एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
3. अब इन्हें चम्मच या व्हिस्कर से तब तक ब्लैंड करें जब तक यह जेल फॉर्म में नजर आने लगेगा।
4. जब जेल तैयार हो जाए तो उसे एक जार में निकाल लें।

PunjabKesari

​फेस मसाज के लिए कैसे इस्तेमाल करें जेल?

नहाने से पहले चेहरे पर जेल लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 5-7 मिनट मसाज करें। फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कुछ मिनट स्टीम लें और फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। अगर आप स्टीम नहीं लेना चाहते तो उसे स्किप भी कर सकते हैं। नियमित इसका इस्तेमाल करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे।

​टमाटर जेल लगाने के फायदे

• टमाटर जेल सिर्फ ऑयली स्किन से ही छुटकारा नहीं दिलाएगी बल्कि इससे दाग-धब्बे की समस्या भी दूर हो जाएगी।
• मेकअप से पहले इस जेल से मसाज करने पर यह सन-प्रोटेक्शन की तरह काम करेगा। इससे आप सनटैन, सनबर्न जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे।
• नियमित इस जेल से मसाज करने पर एंटी-एजिंग की समस्याएं जैसे झुर्रियां, झाइयां, डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static