इन घरेलू नुस्खों से हटाएं स्कैल्प से आने वाली बदबू, महक उठेंगे बाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 16, 2021 - 10:41 AM (IST)

सर्दियों में ठंड के कारण लोग कम सिर धोते हैं। मगर इसके कारण बालों व स्कैल्प से बदबू आने लगती है। साथ ही सभी के सामने कई बार शर्मिंदा होने पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो चलिए आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताते हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपानकर आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के साथ बालों को और भी साफ व सुंदर बना सकती है। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

स्कैल्प से बदबू आने के कारण...

- कई दिनों तक बाल न धोना
- हार्मोन्स में बदलाव होना
- रूसी, एलर्जी या सोरायसिस आदि परेशानियों में भारी मात्रा में सिर पर पसीना आना
- प्रदूषण के कारण सिर पर धूल-मिट्टी पड़ना
- स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा ऑयल जमा होना 
- डेंड्रफ के कारण

PunjabKesari

तो चलिए अब जानते हैं इसे दूर करने के उपाय...

 

1. नींबू का रस 

एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर नींबू का रस स्कैल्प की अच्छे से सफाई करेगा। ऐसे में बालों की स्मैल दूर होने के साथ डैंड्रफ की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।

सामग्री 

नींबू का रस- 2 बड़े चम्मच
गर्म पानी- 2 कप

PunjabKesari

विधि

- एक बाउल में दोनों चीजें मिलाएं।
- अब बालों को शैंपू करने के बाद इस पानी से धोएं।
- इसे ऐसे ही छोड़ दें। 
- हर बार शैंपू के बाद इस नुस्खे को करें। बालों से आने वाली स्मेल  दूर होने के साथ डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलेगा।

2. टी-ट्री ऑयल

बालों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन है। इससे बदबू से छुटकारा मिलने के साथ बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। ऐसे में बाल सुंदर, साफ, मुलायम और शाइनी नजर आएंगे। 

सामग्री

टी-ट्री ऑयल- 5-6 बूंदें
जोजोबा ऑयल- 1 बड़ा चम्मच  

PunjabKesari

विधि

- दोनों चीजों को एक कटोरी में मिक्स करें।
- फिर इससे स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करके 30 मिनट लगा रहने दें।
- बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।
- हफ्ते में 2 बार इसे लगाएं।

3. लहसुन का तेल

लहसुन में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण बालों व स्कैल्प से आने वाली बदबू से छुटकारा दिलाने के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेंगे। 

सामग्री 

लहसुन की कलियां - 4-5 (पीसी हुई)
नारियल तेल- 2 बड़े चम्मच

विधि

- दोनों चीजों को मिलाकर हल्का गर्म कर लें।
- फिर इसे छानकर कर लहसुन अलग करें।
- तैयार तेल से स्कैल्प की मसाज करते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
- 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
- बाद में माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।

4. एप्पल साइडर विनेगर 

यह स्कैल्प पर बैक्टीरिया जमा करने से रोकने में मदद करेगा। ऐसे में बदबू आने की समस्या दूर होकर बाल सुंदर, मुलायम व शाइनी नजर आएंगे। 

सामग्री 

एप्पल साइडर विनेगर - 1 कप 
पानी- 2 कप

PunjabKesari

विधि

- दोनों चीजों को एक साथ मिलाएं।
- अब बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- फिर इस मिश्रण से बालों पर डालकर रगड़ें।
- इसे ऐसे ही बालों पर लगा रहने दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static