ये नेचुरल स्क्रब दूर करेंगे ब्लैक हेड्स और डेड स्किन, चमक उठेगा चेहरा
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:05 AM (IST)
साफ, निखरी व मुलायम त्वचा के लिए स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए एक्सफोलिएशन करना बेस्ट तरीका है। इससे डेड स्किन सेल्स, ब्लैक हेड्स व त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल साफ होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा बेदाग, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आता है। वैसे तो बाजार में कई तरह के स्क्रब मिलती है। मगर आप चाहे तो अपने किचन में मौजूद चीजों से नेचुरल स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती है। ये कोमलता से स्किन को पोषित करने में मदद करेगा। साथ ही बिना कोई साइड इफेक्ट पहुंचाने चेहरे पर निखार आने में मदद मिलेगी। चलिए जानते हैं होममेड स्क्रब बनाने का तरीका व लगाने की विधि...
- चावल और शहद स्क्रब
ऐसे करें तैयार
एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच चावल का पाउडर, 1/4 बेकिंग सोडा, जरूरत अनुसार शहद मिलाएं।
लगाने का तरीका
तैयार पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। अब 3-5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से धो लें।
- दही और शहद
ऐसे करें तैयार
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच दही, 1-1 बड़ा चम्मच चीनी, शहद मिलाएं। अब इसमें 1 छोटा चम्मच जैतून तेल मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। इससे स्किन गहराई से साफ होगी। ब्लैक व व्हाइट हेड्स साफ होंगे। चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आएगा।
लगाने का तरीका
तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाएं। अब हल्के हाथों सेसेसर्कुलर मोशन में मसाज करें। 5 मिनट तक स्क्रबिंग करें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। दही क्लींजर की तरह काम करता है। ऐसे में इस स्क्रब से डेड स्किन साफ होकर चेहरा ग्लो करता है।
- शुगर और शहद
ऐसे करें तैयार
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में 1-1 बड़ा चम्मच शहद और चीनी मिलाएं।
लगाने का तरीका
इसे चेहरे व गर्दन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं। 3-5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें।