चेहरे की ड्राईनेस दूर करेगा ये Homemade Facial, नहीं पडे़गी पार्लर जाने की जरुरत
punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 12:44 PM (IST)
बदलते मौसम में त्वचा सबसे जल्दी प्रभावित होती है। त्वचा पर ड्राईनेस होने लगती है इसके अलावा त्वचा खींची हुई महसूस होने लगती है। ड्राई त्वचा को विशेष देखभाल की जरुरत होती है। अगर आपकी त्वचा भी बार-बार ड्राई होती है तो उसे पोषण और मॉइश्चराइज करने की ज्यादा जरुरत है। आप ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए होममेड फेशियल का इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड फेशियल से आपकी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो भी आएगा और यह फेशियल आपके स्किन का एनर्जी लेवल बढ़ाने में भी मदद करता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप होममेड फेशियल करके स्किन पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती है...
क्लींजिंग
फेशियल का सबसे पहला स्टेप क्लींजिंग होता है। क्लीजिंग से आपकी त्वचा कोमल और साफ होती है। फेशियल का सबसे मुख्य स्टेप इसे माना जाता है। ड्राई स्किन के लिए होममेड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
शहद - 2-3 चम्मच
दूध - 2 चम्मच
कैसे करें?
. सबसे पहले आप चेहरा धो लें।
. इसके बाद इन दोनों चीजों को मिलाकर एक कटोरी में डालें।
. दोनों चीजों को मिक्स करें और फिर इसकी हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
स्क्रबिंग
स्क्रब फेशियल का दूसरा स्टेप होता है। यह आपकी डेड स्किन निकालने में मदद करता है। डीआई फेशियल स्क्रब से आप घर में डेड स्किन निकाल सकते हैं।
सामग्री
टमाटर - 2
चीनी - 3चम्मच
कैसे करें?
. सबसे पहले आप टमाटर को बीच में से काटें। इसके बाद इसमें चीनी मिला दें।
. दोनों चीजों से तैयार मिश्रण से चेहरे पर स्क्रब करें।
. अगर स्किन पर कोई ब्रेकआउट है तो इस स्क्रब का इस्तेमाल न करें।
स्टीम
स्टीम से आपके चेहरे के रोम छिद्र खुलेंगे। साथ ही चेहरे पर मौजूद गंदगी स्किन से निकालने में यह सहायता करता है।
सामग्री
पानी - 3 कप
लैवेंडर - 2 चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 2 चम्मच
कैसे करें?
. सबसे पहले आप पानी को गैस पर रखकर गर्म कर लें।
. इसके बाद सिर के चारों और तौलिया लपेटें और सिर को बर्तन के ऊपर रखें।
. इस प्रक्रिया को 5-6 मिनट के लिए दोहराएं। इससे त्वचा को एक्स्ट्रा पोषण मिलेगा।
. अगर आप हर्बल एहसास देना चाहते हैं तो पानी में लैवेंडर या पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालें।
मास्क
फेशियल का आखिरी स्टेप मास्क होता है। मास्क आपकी त्वचा को टाइट करने में मदद करता है। इसके अलावा होममेड मास्क लगा सकते हैं।
सामग्री
एवोकाडो - 2
दही - 3 चम्मच
एसेंशियल ऑयल - 4-5 बूंदें
कैसे बनाएं?
. सबसे पहले आप एवोकाडो को अच्छे से मैश कर लें।
. इसके बाद इसमें दही मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट में आप एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।
. 10 मिनट के लिए पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।