चेहरे के Open Pores होंगे बंद, इस्तेमाल करें ये होममेड फेसपैक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 12:35 PM (IST)
धूल-मिट्टी, बढ़ता प्रदूषण और मंहगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे पर लगाने से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो जाती हैं। इन्हीं सभी समस्याओं में से एक है ओपन पोर्स। चेहरे पर ओपन पोर्स के कारण पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। यह समस्या खासकर ऑयली स्किन वालों को प्रभावित करती है। इस परेशानी से राहत पानी के लिए आप घरेलू फेसपैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कुछ ऐसे फेसपैक्स बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप ओपन पोर्स से राहत पाने के लिए कर सकते हैं...
हल्दी करेगी काम आसान
आप ओपन पोर्स से राहत पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में पाए जाने वाले पोषक तत्व समस्या से राहत दिलवाने में मदद करेंगे।
सामग्री
हल्दी - 3 चम्मच
गुलाबजल - 2 बूंदे
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में हल्दी डालें।
. हल्दी में गुलाबजल मिलाएं । दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
. इसके बाद त्वचा पर लगाएं। 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
. इस फेसपैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं।
ओट्स फेसपैक
.आप ओट्स से तैयार फेसपैक त्वचा पर लगाकर समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ओट्स में सेपेनिन नाम का पोषक तत्व पाया जाता है जो त्वचा के लिए एक नैचुरल क्लींजर के रुप में कार्य करता है। ओट्स से तैयार स्क्रब आप त्वचा पर लगा सकते हैं।
सामग्री
नींबू का रस - 3 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
गुलाबजल - 2 चम्मच
ओट्स - 1 कप
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप ओट्स को पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें।
. इसके बाद इसमें नींबू का रस, शहद और गुलाबजल मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करके एक स्क्रब तैयार कर लें।
. तैयार स्क्रब को त्वचा पर लगाएं।
. 15-10 मिनट के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें।
बेसन और दही से तैयार फेसपैक
बेसन में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। वहीं दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो स्किन की कई सारी समस्याएं दूर करने में मदद करता है।
सामग्री
दही - 2 चम्मच
हल्दी - 1 चुटकी
बेसन - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में दही डालें।
. फिर इसमें बेसन और हल्दी अच्छे से मिला लें।
. दोनों चीजों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 10-15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
केला
आप केले का इस्तेमाल करके भी समस्या से राहत पा सकते हैं। केले के छिलके के साथ चेहरे की मसाज करें। 5-10 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। आपके चेहरे के ओपन पोर्स दूर हो जाएंगे।
पपीता
पपीते का इस्तेमाल आप त्वचा के लिए कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी त्वचा को कई समस्याओं से राहत दिलवाएंगे।
सामग्री
पपीते का गुद्दा - 3 चम्मच
नींबू -1 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले पपीते का गुद्दा एक कटोरी में डालें।
. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं।
. नींबू का रस मिलाने के बाद इसमें शहद मिलाएं।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. तैयार पेस्ट 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।