चेहरे के सारे पोर्स एक ही बार में हो जाएंगे बंद, स्किन होगी एकदम टाइट

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 12:29 PM (IST)

चेहरे के खुले बड़े ओपन पोर्स ना सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं बल्कि इसके कारण पिंपल्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ता है। खुली त्वचा के छिद्र छोटे गड्ढे जैसे दिखते हैं , जिससे चेहरा सुस्त दिख सकता है। रोम छिद्र गंदगी जमा करते हैं और बंद हो जाते हैं, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और सीबम का अधिक उत्पादन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। मगर, आपको एक ऐसा पैक बताएंगे, जिससे आप ओपन पोर्स को बंद कर सकते हैं।

सबसे पहले जानिए पोर्स ओपन होने के कारण

. बिना सुरक्षा के सूर्य के संपर्क में रहना
. आनुवंशिकी
.अत्यधिक तेल स्राव
. नियमित चेहरा ना धोना
. बहुत अधिक मेकअप का उपयोग
. कुछ फेस स्क्रब और ब्यूटी प्रोडक्ट्स
. हार्मोनल परिवर्तन
. बहुत ज़्यादा पसीना आना
. धूम्रपान
. अधिक ऑयली फूड्स खाना

इसके अलावा समय के साथ त्वचा कोशिकाएं कोलेजन और इलास्टिन खो देती हैं, जो आपकी त्वचा को फैलाती हैं और बढ़े हुए छिद्रों की ओर ले जाती हैं।

PunjabKesari

इसके लिए आपको चाहिए 

मुल्तानी मिट्टी पाउडर - 1 चम्मच
एग व्हाइट - 1-2 चम्मच
गुलाबजल - जरूरत अनुसार

पैक बनाने का तरीका

1. सबसे पहले आईस ट्रे में गुलाबजल डालकर क्यूब बना लें।
2. एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी पाउडर व दही को मिक्स करें। अंडे की बजाए और 1-2 चम्मच दही भी ले सकते हैं।
3. अगर आपके पास मुल्तानी मिट्टी पाउडर नहीं है या यह आपको सूट नहीं करता तो इसकी बजाए आप बेसन भी ले सकते हैं।
4. इसमें गुलाबजल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना बनें। इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें।

कैसे करें इस्तेमाल?

स्टेप 1:

सबसे पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क या फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें। इससे धूल-मिट्टी और मेकअप रिमूव हो जाएगा, जिससे पैक का असर ज्यादा होगा।

PunjabKesari

स्टेप 2:

इसके बाद ब्रश की मदद से पैक की मोटी लेयर चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

स्टेप 3:

जब पैक सूख जाए तो चम्मच की मदद से पैक को निकाल लें। फिर गुलाबजल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करके पैक को पानी से साफ कर लें।

स्टेप 4:

इसके बाद किसी कॉटन के कपड़े में आईस क्यूब डालकर चेहरे पर हल्की-हल्की मसाज करें। ऐसा कम से कम 20-25 सेकंड करें। खुले रोमछिद्रों वाली जगह पर मसाज ज्यादा करें। यह छिद्रों को बंद करने में मदद करता है।

स्टेप 5:

आखिर में एलोवेरा जेल में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर थपथपाते हुए मसाज करके छोड़ दें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

आप इस पैक हफ्ते में कम से कम 1-2 बार जरूर लगाएं। हो सके तो रात को सोने से पहले ही पैक अप्लाई करें। नियमित इस्तेमाल से ही ओपन पोर्स की समस्या कम होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static