लोहड़ी के मौके दिखना है खास तो आज ही लगाएं यह Face Mask
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 01:52 PM (IST)
मौका चाहे किसी भी खुशी का हो, महिलाए हर किसी खास मौके पर सुंदर और सबसे अलग दिखना चाहती हैं। अब जैसे कि आप सब जानते हैं लोहड़ी का त्यौहार आने ही वाला है, इस मौके बहुत से लोगों ने अपने घरों में पार्टी रखी होगी, अगर आपने भी अपने घर लोहड़ी फंक्शन रखा है या फिर किसी और के फंक्शन में जा रहीं है तो इस फेस पैक को आज ही अप्लाई करें...
इस पैक को बनाना और लगाना दोनों ही बहुत आसान हैं.. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए..
पपीते के 2 से 3 टुकड़े
-1 टीस्पून शहद
-1 टीस्पून बेसन
-2 चुटकी हल्दी
-2 टेबलस्पून कच्चा दूध
पैक बनाने की विधि
पैक बनाने के लिए 1 कटोरी में पपीते के टुकड़े अच्छे से मैश करें। मैश करने के बाद उसमें बेसन, शहद, हल्दी और कच्चा दूध डालकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह वॉश करना न भूलें। चाहें तो क्लीसिंग मिल्क के साथ चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। उसके बाद तैयार पैक को फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाएं।
पैक उतारने के लिए गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें। पैक हटाने के बाद अगर कुछ देर ऐलोवेरा जेल लगा लें तो और भी ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। चेहरे के साथ-साथ पैक को अपनी गर्दन और हाथों पर भी लगा सकती हैं। उसके लिए सारी सामग्री को डबल कर दें।
तो ये थे लोहड़ी पर चांद सा चेहरा पाने के लिए बेस्ट होममेड फेस पैक।