झुर्रियां के लिए घर का बना बेस्ट फेस मास्क !

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 02:40 PM (IST)

अंडे में मौजूद पोषक तत्व सेहत को बरकरार रखने के साथ स्किन से जुड़ी बहुत- सी समस्याओं से भी राहत दिलाने का काम करता है। इससे तैयार फेसमास्क लगाने से त्वचा में कसाव आता है। ऐसे में चेहरे पर पड़ी झुर्रियों की परेशानी से राहत मिलती है। साथ ही चेहरा सुंदर और खिला- खिला दिखाई देता है। तो चलिए  इससे तैयार फेसमास्क बनाने का तरीका...

1. एग वाइट और शहद

 

आवश्यक सामग्री

एक अंडे का सफेद भाग
शहद- 2 चम्मच

nari,PunjabKesari

विधि 

. एक कटोरी दोनों चीजों डालकर मिक्स करें।
. तैयार फेसमास्क को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं।
. बाद में इसे ताजे पानी से धो लें।

यह त्वचा में कसाव लाने के साथ चेहरे पर ब्लीचिंग का काम करता है।

2. ​एग वाइट और लेमन जूस

 

आवश्यक सामग्री

1 अंडे की सफेदी
शहद- 1 छोटा चम्मच
नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच

विधि

. एक कटोरी में सभी चीजें डालकर मिक्स करें।
. तैयार मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट या सूखने तक लगाएं।
. बाद में गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
 ‌
इससे चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयां व झुर्रियां दूर हो नेचुरल ग्लो आएगा।

nari,PunjabKesari

3. एग वाइट और बादाम पाउडर

आवश्यक सामग्री

1 अंडे का सफेद भाग
चावल- 2 चम्‍मच (उबले हुए)
बादाम पाउडर- 1 चम्मच
नींबू का रस- 1 चम्‍मच 

विधि

. एक कटोरी में सभी चीजें मिलाएं।
. तैयार फेसमास्क को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं।
. बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।

इससे स्किन गहराई से साफ हो सुंदर, मुलायम और जवां नजर आएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static