घर पर बनाएं केमिकल फ्री कंडीशनर, पतले बाल भी बनेंगे घने और खूबसूरत
punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:44 AM (IST)
चमकदार और शायनी बाल किसे अच्छे नहीं लगते लेकिन आजकल के खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर सभी को ही बालों की कुछ न कुछ समस्या रहती है। अच्छी डाइट के साथ बालों की पूरी केयर की जाए तो किसी के भी बाल सुंदर हो सकते हैं लेकिन बालों की खूबसूरती शैंपू व कंडीशनर भी निर्भर करती है। ये दोनों ही चीजें बालों को टूटने से बचाती हैं लेकिन अगर बाजारी कंडीनशन से आपके बाल पतले और कमजोर हो रहे हैं तो आज हम आपको घर का पना कंडीशनर बताएंगे जिससे आप घने और खूबसूरत बाल पा सकते हैं।
बाजार का कंडीशनर लगाने के नुकसान
1. बाजार का कंडीशनर कुछ ही समय के लिए काम करता है लेकिन बाद में बाल फिर से पतले हो जाते हैं।
2. बाल झड़ने लगते हैं
3. बालों के असमय टूटने की शिकायत बढ़ जाती है
4. बालों को नहीं मिलता पोष्क तत्व
5. बाल हो जाते हैं खराब
इन चीजों से घर पर बनाएं कंडीशनर
1. केले से बनाएं कंडीशनर
. इसके लिए आपको 1 पका हुआ केला चाहिए
. इसे आप अच्छे से मैश करें
. अब आप इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें
. इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद डालें
. इसे अच्छे से मिला लें
. अब आप इसे बालों पर लगाएं
. 30 मिनट के बाद आप सिर धो लें
2. सिरके से बनाएं कंडीशनर
. इसके लिए आपको बस एक चम्मच सिरका चाहिए
. अब आप एक मग पानी लें
. इस पानी में आप 1 ढक्कन सिरका मिला लें
. अब इससे आप बाल धो लें
3. एलोवेरा
. फ्रेश एलोवरे लें उसकी जेल निकाल लें
. अब आप इसमें तकरीबन 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें
. अब आप इसे बालों में लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए यूं ही रहने दें
. बाद में आप इसे पानी से धो लें
4. दही और अंडा कंडीशनर
. बाउल लें अब आप इसमें अंडा मिलाएं
. इसमें दही डालें
. इन दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें
. 10 से 15 मिनट तक बालों पर लगाएं
. जिसके बाद आप इसे पानी से धो लें