दालचीनी से बनाएं एंटी एजिंग वॉटर, दिवाली पर चेहरा दिखेगा बेदाग और जवां

punjabkesari.in Saturday, Oct 30, 2021 - 10:27 AM (IST)

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करती है। मगर अक्सर कई लड़कियों की स्किन सेंसिटिव होने से साइड इफेक्ट होने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में आप चाहे तो अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों को स्किन केयर में इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, भारतीय रसोई में कई मसाले ऐसे हैं जो सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। ऐसे में आप घर ही मौजूद नेचुरल चीजों से चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती है।

 

किचन में मौजूद दालचीनी और चक्रफूल आपकी स्किन संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में भी कारगर माने गए हैं। इसका एंटी एजिंग वॉटर इस्तेमाल करने से पिंपल, ड्राई स्किन, झाईयां, झुर्रियां जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही स्किन अंदर से रिपेयर होकर जवां नजर आती है। ऐसे में आप दिवाली पर बेदाग, निखरी व जवां स्किन पा सकती है। चलिए आज हम आपको दालचीनी एंटी एजिंग वॉटर बनाने व इस्तेमाल करना का तरीका बताते हैं...

सामग्री

चक्रफूल- 3
दालचीनी- 1 इंच
पानी- 500 मिलीलीटर

PunjabKesari

ऐसे बनाएं एंटी एजिंग वॉटर

. एक पैन में तीनों चीजें डालें।
. इसे धीमी आंच पर उबालें।
. पानी का रंग बदलने पर इसे आंच से उतार लें।
. अब इस पानी को रातभर पड़ा रहने दें।
. अगली दिन इसे बोतल में भरकर कर फ्रिज में स्टोर करें।
. आपकी एंटी एजिंग फेस वॉटर बनकर तैयार है।

ऐसे करें एंटी एजिंग वॉटर इस्तेमाल

. सोने से पहले चेहरा फेसवॉश से धोकर साफ कर लें। ताकि चेहरे पर लगा मेकअप उतर जाएं।
. अब कॉटन पर दालचीनी वॉटर लगाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
. इसे रातभर लगा रहने दें।
. अगली सुबह चेहरे को पानी से धो लें।

PunjabKesari

दालचीनी एंटी एजिंग वॉटर लगाने के फायदे

 

दालचीनी

दालचीनी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लामेट्री गुणों से भरपूर होती है। इससे डेड स्किन सेल्स साफ होकर चेहरे की चमक बढ़ती है। त्वचा में कसावट आती है। स्किन संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, गुलाबी व खिला-खिला नजर आता है।

चक्रफूल

चक्रफूल एंटी-एजिंग, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह चेहरे पर नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। यह त्वचा की गहराई से सफाई करके खुले व बड़े स्किन पोर्स को टाइट करने में मदद करता है। ऐसे में चेहरा बेदाग, जवां और ग्लोइंग नजर आता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static