घर पर खुद बनाएं Beauty Products, चेहरा दिखेगा मुलायम और खूबसूरत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 12:44 PM (IST)

सुंदर दिखने के लिए आजकल लड़कियां नेचुरल चीजें इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। मगर बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स कई बार पूरी तरह से नेचुरल नहीं होते हैं। ऐसे में इसके कारण स्किन को नुकसान हो सकता है। इससे बचने व खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप अपने किचन में मौजूद कुछ चीजों को यूज कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको नेचुरल चीजों से फेस वॉश, स्क्रब व बॉडी वॉश बनाने व लगाने का तरीका बताते हैं। ये कोमलता से डेड स्किन सेल्स को साफ करके त्वचा को बेदाग, मुलायम व गुलाबी बनाने में मदद करेगा।

मूंग दाल फेस वॉश

इसके लिए 1 कटोरी मूंग दाल को मिक्सी में बारीक पीस कर उसका पाउडर बनाएं। अब इसे कांच के कंटेनर में भरकर रख लें। अब एक कटोरी में 1 चम्मच मूंग दाल पाउडर में जरुरत अनुसार पानी या गुलाबजल मिलाएं। इसके बाद इसका स्मूद पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें। बाद में ताजे या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन गहराई से साफ होगी और चेहरे पर साफ व गुलाबी निखार आएगा। चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, टैनिंग आदि की समस्या दूर होगी।

ओट्स स्क्रब

स्क्रब से डेड स्किन सेल्स साफ होने में मदद मिलती है। ऐसे में चेहरा साफ, निखरा व गुलाबी नजर आता है। इसके लिए 1 कप ओट्स को मिक्सी में पीस लें। अब इसमें 1/2 कप गुलाब की सूखी पंखुड़ियां डालकर 1 मिनट तक मिक्सी में पीस लें। आप दोनों को एक साथ या अलग-अलग भी पीस सकती हैं। लीजिए आपका ओट्स स्क्रब बनकर तैयार है। अब एक कटोरी में 1 चम्मच स्क्रब लेकर उसमें जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाकर चेहरे व बॉडी पर लगाएं। 3-5 मिनट तक स्क्रबिंग करें और नहा लें। इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होगी। इसके साथ ही एक्ने और पिंपल्स आदि की समस्या जड़ से दूर होने में मदद मिलेगी। ऐसे में आपकी स्किन साफ, निखरी, मुलायम व गुलाबी नजर आएगी।

बेसन बॉडी वॉश

बाजार से मिलने वाले बॉडी वॉश में कैमिकल मिला होता है। इससे स्किन ड्राई व डल होने का खतरा रहता है। ऐसे में आप स्किन की कोमलता व नमी बरकरार रखने के लिए बेसन से बॉडी वॉश बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में जरूरत अनुसार तिल का तेल मिलाकर चेहरे व बॉडी पर लगाएं। इससे 3-5 मिनट तक स्क्रबिंग व मसाज करें। इसके बाद नहा लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसमें पानी मिला सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static