नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत! रोजाना रात को लगाएं घर पर बनी ये क्रीम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 05:49 PM (IST)

नारी डेस्क : कई महिलाओं को मेकअप करना पसंद नहीं होता, लेकिन सुंदर और हेल्दी दिखने के लिए कई बार उन्हें इसे इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर हम कहें कि आपकी त्वचा बिना मेकअप के भी निखरी और ग्लोइंग दिख सकती है, तो कैसा लगेगा? आइए जानते हैं इस बारे में। सोशल मीडिया पर अक्सर महिलाओं के मेकअप का मजाक उड़ाया जाता है। कोई कह देता है, “हिम्मत है तो मुंह धोकर आओ।” लेकिन इस तरह की बातें मायने नहीं रखतीं। मेकअप करना या नहीं करना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।

PunjabKesari

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप मेकअप सिर्फ मुंहासे, झुर्रियां या अन्य त्वचा की समस्याओं को छुपाने के लिए कर रही हैं, तो यह असली हल नहीं है। इसके बजाय त्वचा की देखभाल और सुधार जरूरी है।

यें भी पढ़ें : क्या इंटरकोर्स के तुरंत बाद युरिन पास करने से Pregnancy के चांस कम हो जाते हैं?

त्वचा को नेचुरली सुधारना क्यों जरूरी है?

मेकअप से त्वचा की कमियों को छुपाया जा सकता है, लेकिन इससे त्वचा की समस्याओं का समाधान नहीं होता। यदि आपने कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए, लेकिन त्वचा नहीं सुधरी, तो आयुर्वेदिक नुस्खे आज़माना बेहतर होता है। नेचुरल और घरेलू नुस्खों से आप केमिकल्स के साइड इफेक्ट्स से बचकर त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @beautyremedies_drshobna

नाइट क्रीम नुस्खा

डॉक्टर ने बताया कि इस क्रीम के लिए आपको सिर्फ आम घरेलू चीजों की जरूरत है। 
इसे रोजाना लगाने से त्वचा में 1 हफ्ते में फर्क महसूस होने लगता है।

यें भी पढ़ें : अफगानिस्तान की लड़कियों की मां बनने की उम्र कितनी है? फर्टिलिटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान

सामग्री
2 चम्मच ग्लिसरीन
4 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच विटामिन ई कैप्सूल

बनाने की विधि

सबसे पहले एक कटोरी में ग्लिसरीन लें।
इसमें गुलाब जल, एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल डालकर अच्छी तरह मिला लें।
आपकी आयुर्वेदिक नाइट क्रीम तैयार है।

PunjabKesari

इस्तेमाल: रोजाना 7–8 बूंदें पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

यें भी पढ़ें : सिर्फ 1-2 दिन में ही Periods हो जाते खत्म तो Expert ने बताया इसे सबसे खराब

क्रीम के फायदे

त्वचा हाइड्रेटेड और मुलायम रहती है
चेहरे पर नेचुरल निखार आता है
एजिंग के निशानों में कमी
मुंहासे कम होते हैं
मेकअप की जरूरत कम हो जाती है
इस तरह आप सस्ते और नेचुरल तरीके से अपनी त्वचा को सुंदर, हेल्दी और ग्लोइंग बना सकती हैं, बिना मेकअप पर निर्भर हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static