चेहरे के तिलों से हैं परेशान तो इन Home Remedies से पाएं समस्या से राहत
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 11:41 AM (IST)
तिल महिलाओं की खूबसूरती पर चार-चांद लगा देते हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर जरुरत से ज्यादा तिल खूबसूरती छिन भी सकते हैं। चेहरे से ज्यादा तिल निकालने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, दवाईयां और क्रीम का भी इस्तेमाल करती हैं परंतु समस्या से राहत नहीं मिल पाती। दवाईयां और ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे पर कई समस्याएं भी खड़ी कर सकते हैं। लेकिन आप इस समस्या से राहत पाने के लिए कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
सेब का सिरका आएगा काम
यदि आप चेहरे के तिलों से राहत पाना चाहते हैं तो सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके चेहरे के तिल आप आसानी से हटा सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सेब के सिरके को पूरी रात के लिए तिल वाली जगह पर लगाएं।
. सिरका लगाने के बाद हल्की-हल्की मसाज करें।
. रात भर के लिए इसे चेहरे पर रहने दें।
. सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें।
. हफ्ते में 2 बार आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आलू का रस
आलू का रस आप तिलों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू के रस में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स नैचुरल ब्लीच के रुप में कार्य करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप आलू को कद्दूकस कर लें।
. इसके बाद इसका रस निकाल लें।
. रस निकालकर आप तिल पर लगाएं।
. हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।
. इसके अलावा आप आलू काटकर तिल पर रखें।
. इस तरह भी आप समस्या से आसानी से राहत पा सकेंगे।
लहसुन
आप लहसुन का इस्तेमाल चेहरे के तिल हटाने के लिए कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. लहसुन की 3-4 कलियां लें।
. उन्हें अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट को तिल पर लगाएं।
. 5-10 मिनट तक सूखने दें।
. सूखने के बाद चेहरा सादे पानी से साफ कर लें।
. इस पेस्ट का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।
अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा
आप अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा दोनों चीजों को मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं। इससे भी आपको चेहरे पर मौजूद तिलों से छुटकारा मिलेगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग सोडा मिलाएं।
. उसके बाद इसमें अरंडी का तेल डालें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं ।
. 5-10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
केले का छिलका
केले के छिलके का इस्तेमाल आप चेहरे पर मौजूद तिल निकालने के लिए कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप केले का छिलका लें।
. इसका नरम वाला हिस्सा तिल पर रख दें।
. नरम वाला हिस्सा रखने के बाद कपड़े से तिल को लपेट दें।
. रातभर इस कपड़े को छिलके पर रहने दें।
. रोजाना रात में आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
. इससे आपका तिल साफ होने लगेगा।
चूना
आप चूने का इस्तेमाल चेहरे के तिल हटाने के लिए कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक पान का पत्ता लें।
. उस पर थोड़ा सा चूना लगाएं।
. पान के पत्ते पर लगा चूना तिल पर लगाएं।
. तय समय के बाद चूना सूखने दें ।
. 3-4 बार आप इस नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
. इससे चेहरे का तिल धीरे-धीरे साफ होने लगेगा।