DIY Ideas: बच्चों से Pebbles Art करवाकर निखारें उनकी क्रिएटिविटी

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 01:23 PM (IST)

घर सजाने के लिए लोग अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इससे घर को खूबसूरत लगता है। मगर खर्चा भी अधिक हो जाता है। वहीं बात बच्चों की करें तो उन्हें पेंटिंग व क्रिएटिविटी का शौक होता है। ऐसे में आप उनसे Pebbles यानि स्टोन पेटिंग करवा सकती है। इससे आपके घर की खूबसूरती पर तो चार-चांद लग जाएंगे। इसके साथ ही बोर हो रहे बच्चों का मन भी बहल जाएगा और वे कुछ क्रिएटिविटी भी सीखेंगे।

PunjabKesari

स्टोर से आप इसतरह की तस्वीर बनाकर ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं।

PunjabKesari

इसके लिए स्टोन को पेंट कर लें।

PunjabKesari

अगर आपके बच्चों की ड्राइंग अच्छी हैं तो उनसे स्टोन कलर करवाकर ऐसा डिजाइन बनवाएं।

PunjabKesari

आप बच्चों के साथ मिलकर स्टोर पर पेटिंग करके सुंदर फ्रेम तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

अगर आपके पास बड़े-बड़े स्टोन हैं तो आप उसे घर के ड्राइंग रूम की दीवार पर लगा सकती हैं।

PunjabKesari

शीशा खराब हो गया है तो पेबल स्टोन से उन्हें नया लुक देना बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

अगर आपका गार्डन एरिया बड़ा है तो आप उसे पबल स्टोन से सजा सकते हैं।

PunjabKesari

इसके लिए स्टोन से फूल बनाकर उसे कलर कर लें।

PunjabKesari

आप चाहे तो बच्चों से पुराने गमले को पेंट करवाकर उसपर स्टोन लगवा सकती हैं।

PunjabKesari

पेबल स्टोन को चिपकाकर ट्रे बनाना भी अच्छा रहेगा।

pc: pinterest


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static