गर्मियों में Flowers के साथ दें घर को कूल वाइब्स, खूबसूरत डेकोर से सजाएं अपना आशियाना

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 01:22 PM (IST)

घर को सजाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरह से सजावट करता है। कुछ लोग हरे-भरे पौधे लगाकर अपना आशियाना सजाते हैं तो वहीं कुछ रंग-बिरंगे फूलों के साथ घर को एक नया डेकोर लुक देते हैं। फूल सिर्फ घर को महकाते ही नहीं बल्कि वातावरण भी शुद्ध और साफ रखने में मदद करते हैं। खासकर गर्मी के मौसम में फूल और भी खास हो जाते हैं क्योंकि यह घर को ठंडक देते हैं। मई-जून की चिलचिलाती गर्मी में यह आपके आशियाने को एक ठंडक भरी लुक देंगे। ऐसे में आप गर्मियों में अपना घर सजाने के लिए कुछ यूनिक आइडियाज ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं फ्लावर्स के साथ होम डेकोर के कुछ आइडियाज...

ये फूल नहीं मुरझाएंगे

गर्मी के मौसम में गुलाब, पिटुनिया, हिबिस्कुस, डहलिया, सेवंती, ऑफिस टाइम, ट्यूलिप गेंदा, लिली, कमल के फूल देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह फूल आप अपने घर में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

डाइनिंग टेबल पर आप इस तरह फूलों के गुलदस्ते रख सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी या गार्डन में बोतल में इस तरह फूल डालकर लटका सकते हैं। 

PunjabKesari

बेकार पड़े डिब्बे में इस तरह फूलों डालकर दीवार पर लटका सकते हैं। 

PunjabKesari

अगर बालकनी या गार्डन डेकोरेट करना चाहते हैं तो इस तरह फूलों को अलग-अलग टांग सकते हैं। 

PunjabKesari

वेस में इस तरह फ्लावर डालकर घर के अलग-अलग कॉर्नर पर रख सकते हैं। 

PunjabKesari

दीवारों पर आप ऐसे छोटे-छोटे फूल भी लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

फ्रेश फूलों से तैयार गुलदस्ता आप टेबल पर रख सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह छोटे-छोटे शोपीस आप दीवारों पर टांग सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐसे स्टैंड में भी आप फूलों के छोटे-छोटे गमले रख सकते हैं। 

PunjabKesari

डेकोरेटिव घड़ों में आप ऐसे फूल रखकर घर के अलग-अलग कॉर्नर्स को डेकोरेट कर सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static