हिना खान का मजेदार वीडियो वायरल,सासू मां पर बनाया फनी वीडियो...यूजर्स बोले "सास नाराज हो जाएगी"
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:14 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी शादी और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं और अब हिना शादी के बाद की जिंदगी से जुड़े मजेदार वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीत रही हैं।
सासू मां पर हिना का फनी वीडियो
हिना खान ने हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी सास का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया। वीडियो में हिना हंसते हुए दिख रही हैं और पीछे सोफे पर उनकी सासू मां बैठी नजर आ रही हैं।
वीडियो पर लिखा गया है – "कुछ नहीं, बस सासू मां ने बोला कि तुम मेरी बेटी जैसी हो।" इसके साथ कैप्शन में हिना ने लिखा – "कोई कैप्शन की जरूरत नहीं है।"
लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – "हिना ज्यादा मत हंसो, सास नाराज हो जाएगी!" तो किसी ने लिखा – "रियल लाइफ बहू बनकर भी आपने एंटरटेनमेंट नहीं छोड़ा!"
रॉकी संग शादी और खूबसूरत लुक
हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी की। शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई जिसमें केवल करीबी लोग शामिल थे। हिना ने शादी में मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की गई साड़ी पहनी थी और बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
जल्द दिखेंगी शो 'पति पत्नी और पंगा' में
अब हिना और रॉकी एक साथ टीवी शो "पति पत्नी और पंगा" में नजर आने वाले हैं, जिसमें कई सेलिब्रिटी कपल्स दिखाए जाएंगे। फैंस हिना और रॉकी को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
हिना का करियर और पहचान
हिना खान को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" से मिली थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस, और कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
अब बीमारी से जूझने के बावजूद हिना खान अपनी पॉजिटिव एनर्जी और ह्यूमर से फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फनी अंदाज़ को खूब प्यार मिल रहा है।