हिना खान के कैंसर दावों पर उठे सवाल, रोजलिन ने कहा- 'यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 12:15 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, और इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है। हिना ने बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 से जूझ रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी सर्जरी के बारे में बात की। हिना ने बताया था कि उनकी सर्जरी 15 घंटे तक चली, और वह अब ठीक होकर अस्पताल से घर लौट आई हैं। इस दौरान वह लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं।

रोजलिन खान का आरोप- हिना के दावे पर उठाए सवाल

हालांकि, हिना के कैंसर जर्नी को लेकर एक और टीवी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अपनी आपत्ति जताई है। रोजलिन, जो खुद कैंसर की स्टेज 4 सर्वाइवर हैं, ने हिना के दावों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हिना खान अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं। रोजलिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि "जब मैं हिना को 15 घंटे की सर्जरी के बारे में सुनती हूं, तो मुझे हैरानी होती है। मास्टेक्टॉमी की सर्जरी में इतना समय नहीं लगता।"

PunjabKesari

मास्टेक्टॉमी के बारे में रोजलिन की सफाई

रोजलिन ने मास्टेक्टॉमी सर्जरी के बारे में विस्तार से बात की और बताया कि यह एक बड़ी सर्जरी है, जो आम तौर पर 8 से 10 घंटे तक चलती है। इस दौरान सर्जरी से निकले नमूनों को जांच के लिए भेजा जाता है, जबकि मरीज अभी भी ऑपरेशन थियेटर में सो रहा होता है। उन्होंने कहा कि हिना ने कभी भी मास्टेक्टॉमी के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, और यह दावा करने में वे गलत हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में वायरल हुई मोनालिसा को मिला फिल्म का ऑफर, डायरेक्टर ने दिया लीड रोल 

कीमोथेरेपी के दौरान हिना का ट्रैवलिंग

रोजलिन ने यह भी सवाल उठाया कि हिना कीमोथेरेपी के दौरान दुनिया भर में यात्रा कर रही थीं, जबकि ऐसा करना कैंसर के इलाज के प्रोटोकॉल के खिलाफ है। रोजलिन ने यह आरोप लगाया कि हिना अपने कैंसर के इलाज को लेकर झूठ बोल रही हैं और यह केवल उनकी पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है।

PunjabKesari

रोजलिन ने दिया चैलेंज

रोजलिन ने हिना को चुनौती दी कि वह अपनी कैंसर रिपोर्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें, ताकि सबको यह साफ हो सके कि उनके दावे सही हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक पीआर एक्टिविटी है, जिससे हिना लोगों से हमदर्दी बटोरने की कोशिश कर रही हैं।

क्या हिना के दावे सही हैं?

रोजलिन खान का आरोप है कि हिना अपने कैंसर के इलाज को लेकर झूठ बोल रही हैं, जबकि हिना लगातार अपनी कैंसर जर्नी के बारे में अपडेट देती रहती हैं। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया है और अब लोग इस पर अपनी राय रख रहे हैं।

PunjabKesari

हिना खान का काम पर लौटना

कैंसर के इलाज के बीच भी हिना खान अपनी आगामी वेब सीरीज गृह लक्ष्मी की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका काम पर लौटना उनके फैंस के लिए एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन रोजलिन के आरोपों ने इस मुद्दे को और जटिल बना दिया है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या हिना के कैंसर के दावे सही हैं या रोजलिन का आरोप सही है? क्या हिना अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही हैं? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static