Celeb Style: हिना खान के 12 देसी लुक्स, फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 03:21 PM (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान आज अपना 34वां बर्थ-डे सेलिब्रट कर रही हैं। हिना सिर्फ अपनी एक्टिंग और ग्लोइंग स्किन ही नहीं बल्कि फैशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नई-नई ड्रेसेज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता है। चाहे मिनी ड्रेस हो, इंडो-वेस्टर्न हो या इंडियन लुक... हिना अपने अलग अंदाज से हर किसी का ध्यान अपने ओर खींच लेती हैं।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको हिना के कुछ इंडियन लुक दिखाएंगे, जिससे आप अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए भी आइडिया ले सकती हैं। चलिए आपको दिखाते हैं हिना खान के बेस्ट लुक।
अगर आप लाइटवेट लिबास को पहनना चाहती हैं तो हिना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सेक्विन (Sequin) शिमरी साड़ी में हिना खान का हॉट लुक।
रबानी और राखा की इस थ्री पीस साड़ी में फ्लोरल प्रिंटेड मोटिफ्स बने हैं, जिसे हिना ने मैचिंग एम्ब्रॉएडर्ड विद मैंडरिन कॉलर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया हैं। पोल्की ज्वैलरी के साथ लुक को एक्सेसराइज़ करते हुए उन्होंने वह विंटेज वाइब्स दे रही हैं।
अगर आप कुछ सिंपल वियर करना चाहती हैं तो हिना खान की तरह प्लाजो सूट ट्राई कर सकती हैं।
डांडिया फेस्टिवल के लिए आप हिना खान के इस रेड शरारा सूट से आइडिया ले सकते हैं।
फेस्टिव सीजन के लिए आप हिना खान के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं। रेशमी धागों की कशीदाकारी कढ़ाई वाली इस कुर्ती पर मैरोरी एम्ब्रोडरी के साथ सीक्विन डिटेलिंग उकेरी गई है। कुर्ते के बीचों-बीच बॉर्डर पट्टी बनी है, जिसे चांदी के पैचवर्क से हाइलाइड किया गया है।
हिना खान की तरह आप फेस्टिव सीजन में फ्रिल वाले गाउन के साथ दुपट्टा ले सकती हैं।
अगर आप नवरात्रि या डांडिया फेस्टिवल के लिए लहंगा पहनना चाहती हैं तो हिना खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
चूंकि विंटर सीजन शुरू होने वाला है... ऐसे में आप वेलवेट सूट भी ट्राई कर सकते हैं।
हिना खान के इस जैकेट स्टाइल कुर्ती-पजामी के बारे में आपका क्या ख्याल है?
ब्लू कलर के हैवी लहंगे में हिना खान का रॉयल लुक