एक्टर हिमांश कोहली हुए कोरोना संक्रमित, पोस्ट शेयर कर कहा- इसे हल्के में न लें

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 09:33 AM (IST)

बी टाउन में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन इस वायरस से कोई न कोई संक्रमित हो रहा है। हाल ही में इस वायरस ने जहां बच्चन परिवार के घर दस्तक दी थी वहीं अब इस वायरस ने एक्टर हिमांश कोहली और उनके परिवार को अपनी चपेट में ले लिया है। 

PunjabKesari

दरअसल हाल ही में इस की जानकारी खुद हिमांश कोहली ने दी कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें इससे पहले उनके घरवालों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी। 

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट 

हिमांश कोहली ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और शेयर की गई पोस्ट में हिमांश कोहली ने लिखा ,' भगवान की दया और आप लोगों की प्रार्थना से, मेरे पर‍िवारवाले तेजी से कोरोना वायरस से उबरने लगे हैं। कई बार हम सोचते हैं क‍ि हमारे पास बेस्ट इम्युनिटी है, हमें कुछ नहीं हो सकता। हम फाइटर हैं। और हमें लगता है कि हम सारी सावधानी बरत रहे हैं। मेरे पेरेंट्स और बहन की देखभाल करने के दौरान, मुझमें इसके लक्षण दिखने लगे और जब मैंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो मैं पॉजिट‍िव निकला।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I have tested positive for #Covid19 and I'm on complete bed rest for the next 2 weeks. Please don't be careless about prevention, you'll wish every second that you weren't infected. Please take care of yourselves and your family and avoid all bogus stigmas attached to the disease. 🙏🏻🌺

A post shared by Himansh Kohli (@kohlihimansh) on Sep 4, 2020 at 4:36am PDT

इसे हल्के में न लें : हिमांश 

हिमांश कोहली ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा ,' मैं आपको डराना नहीं चाहता क्योंकि रिकवरी रेट बहुत हाई है। बस मैं ये कहना चाहता हूं कि इस वायरस के प्रति सभी अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। बल्क‍ि हमारे पर‍िवार के चारों सदस्य में इसे लक्षण थोड़े अलग थे। इसल‍िए इसे हल्के में ना लें और इससे बचने के लिए हरसंभव प्रयास करें। मैं प्रार्थना करता हूं कि ये आपमें से किसी तक ना पहुंचे। पर प्लीज तैयार रहें क्योंकि यह कहीं से भी और कभी भी आ सकता है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static