कंगना ने बाॅम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका, 30 सितंबर तक टली तोड़फोड़

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 12:32 PM (IST)

एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बीएमसी ने पाली हिल में स्थित उनके ऑफिस को तोड़ना शुरू कर दिया है। बीएमसी की तरफ से उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण को गिराने का नया नोटिस लगाया गया। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि बाॅम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को 30 सितंबर तक कंगना के ऑफिस को ना तोड़ने का आदेश दिया है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो कंगना की तरफ से तोड़फोड़ के खिलाफ बाॅम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। कंगना की याचिका पर आज दोपहर 12:30 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। तब तक बाॅम्बे हाईकोर्ट ने तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई को अवैध बताया है।

PunjabKesari

बाॅम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद कंगना ने भी ट्वीट कर लिखा, 'सरकार ने 30 सितंबर तक कोविड-19 के चलते किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब बॉलीवुड की नज़र में यह फासीवाद जैसा दिखता है।' 

 

वहीं बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कंगना को 24 घंटे का समय दिया गया था लेकिन इस मामले में एक्ट्रेस का कोई जवाब नहीं आया। खबरों की मानें तो कंगना के वकील ने सात दिन का समय मांगा था। हालांकि बीएमसी ने उन्हें समय ना देते हुए बिना देरी किए एक्शन लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static