अमेरिका में बढ़ रहे है HFMD डिजीज के मामले, डॉक्टरों ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:31 PM (IST)
नारी डेस्क: अमेरिका के कई राज्यों में हैंड, फुट और माउथ डिजीज (Hand, Foot and Mouth Disease – HFMD) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह बीमारी मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करती है, लेकिन बड़े बच्चे और वयस्क भी इससे संक्रमित हो सकते हैं।
हैंड, फुट और माउथ डिजीज क्या है?
हैंड, फुट और माउथ डिजीज एक संक्रामक वायरल बीमारी है। इसका सबसे आम कारण कॉक्ससैकीवायरस है, जो नॉन-पोलियो एंटरोवायरस के समूह से आता है। यह वायरस हवा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क, लार, मल या संक्रमित छालों के माध्यम से तेजी से फैल सकता है। छोटे बच्चे, खासकर 7 साल से कम उम्र के बच्चे, इस संक्रमण के लिए सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। आमतौर पर यह बीमारी बच्चों में स्कूल या डेकेयर में फैलती है, क्योंकि बच्चे एक साथ रहते हैं और आसानी से एक-दूसरे से वायरस पा लेते हैं।
🌐 Link: https://t.co/N9UEKEP7LD
— OVIdental GO (@OviDentalGo) November 12, 2025
✅ Dental Management of Hand-Foot-Mouth Disease: Updated Clinical Guide for Dentists
Hand-foot-mouth disease (HFMD) is a common viral illness affecting children, often caused by Coxsackievirus A16 and Enterovirus 71. Its oral manifestations may… pic.twitter.com/qFQxsehNdr
हैंड, फुट और माउथ डिजीज के लक्षण
संक्रमण के बाद आमतौर पर 3 से 6 दिन में लक्षण दिखाई देने लगते हैं। प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं
बुखार
भूख कम लगना
गले में दर्द
सिर दर्द और चिड़चिड़ापन
हमेशा अस्वस्थ महसूस करना
मुंह, गले, हाथों, पैरों और डायपर एरिया में लाल, छोटे और दर्दनाक छाले
छोटे बच्चों में लार टपकना
हाथों और पैरों के तलवों पर लाल चकत्ते
यदि बुखार बढ़ने लगे या छालों में असहनीय दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
हैंड, फुट और माउथ डिजीज कैसे फैलती है?
यह बीमारी मुख्य रूप से निम्न तरीकों से फैलती है: संक्रमित व्यक्ति के गले या नाक का स्त्राव। लार या मल के संपर्क में आने से। छालों में मौजूद तरल के संपर्क से। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से।
कौन अधिक जोखिम में है?
छोटे बच्चे, खासकर 7 से 10 साल से कम उम्र के। बच्चों के स्कूल या डेकेयर में रहने वाले बच्चे। कमजोर इम्यूनिटी वाले बड़े बच्चे और वयस्क। ज्यादातर बच्चे संक्रमण के बाद धीरे-धीरे खुद ही इस बीमारी के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित कर लेते हैं।
बचाव के आसान उपाय
हैंड, फुट और माउथ डिजीज से बचने के लिए निम्न उपाय अपनाएं
हाइजीन मेंटेन करें – अपने और बच्चों के हाथ साफ रखें।
बार-बार हाथ धोएं – खासकर खाना खाने से पहले और बाद में, और शौचालय इस्तेमाल के बाद।
साफ-सफाई रखें – घर में बच्चे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें, जैसे खिलौने, नियमित रूप से डिसइंफेक्ट करें।
संक्रमित बच्चों को अलग रखें – अगर बच्चे में लक्षण दिखें तो उन्हें स्कूल या डेकेयर न भेजें।
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें – खुद और बच्चों को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखें।
Nangunguna ang Palawan sa pagkakaroon ng Hand, foot and Mouth Desease (HFMD) sa buong MIMAROPA Region, ito ay ayon kay Dra. Christy Andaya ng Department of Health MIMAROPA kung saan nagtala ang Palawan ng 417 case ng HFMD, pic.twitter.com/eus8EQQXTM
— DYPR Palawan (@DyprPalawan) May 24, 2022
कब डॉक्टर से संपर्क करें?
बुखार बढ़ने लगे
छालों में असहनीय दर्द हो
संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगे
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी दवा या इलाज का विकल्प नहीं है। सही जानकारी और उपचार के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

