माइग्रेन के जिद्दी से जिद्दी दर्द से निजात दिलाएगा सिर्फ 1 योगासन

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 07:07 PM (IST)

माइग्रेन का योग : भागदौड़ भरी और तनावपूर्ण जिंदगी में डिप्रैशन और माइग्रेन जैसी गंभीर समस्या होना आम हो चुका हैं। माइग्रेन का दर्द बड़ा ही असहनीय होता है, जिसमें बार-बार सिर दर्द होता है। यह दर्द केवल सिर के आधे हिस्से में होता हैं और 2 से लेकर 72 घंटों तक रहता हैं, जिसे अक्सर हम मामूली दर्द समझकर आराम से बैठ जाते हैं या कोई भी पेन किलर या दवाई का सेवन कर लेते हैं। धीरे-धीरे हमारी यही लापरवाही गंभीर समस्या का रुप ले लेती हैं। अगर माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति कोई काम करना भी चाहे तो दर्द और भी बढ़ता जाता हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी है। इसके अलावा योग के जरिए भी माइग्रेन जैसी समस्या से बचा जा सकता हैं। आज हम आपको एक ऐसे योगासन के बारे में बताएंगे जो माइग्रेन के दर्द से पीड़ित व्यक्ति को काफी लाभ पहुंचाता है।  

 

 

माइग्रेन के दर्द में करें ऊर्ध्व पद्मासन 
अगर आप लगातार माइग्रेन के जिद्दी दर्द से झूंझ रहे है और दवाओं का सेवन भी करके देख चुके है तो ऊर्ध्व पद्मासन करें। इस योगासन को नियमित 10 मिनट तक करें। इससे माइग्रेन ही नहीं बल्कि दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता हैं।इसके अलावा इस आसन को करने से कंधे, गर्दन और बाकी सभी मांसपेशियां मजबूत होती हैं। पाचन में सुधार होता हैं। परन्तु आपको बता दे कि यह योगासन थोड़ा कठिन है, इसलिए इसे करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले, तभी इसे योगासन को करें। 

 

ऊर्ध्व पद्मासन करने का तरीका
सबसे पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठें और फिर शीर्षासन में आ जाए। अब अपने शरीर को बैलेंस बनाए और धीरे-धीरे टांगों को कमल मुद्रा में लगाएं। फिर अपनी सांस को सामान्य रखते हुए कुछ देर तक इसी स्थिति में रहें। अब धीरे-धीरे पद्मासन से सामान्य स्थिति में आ जाए। 

Punjab Kesari

Related News

जिद्दी से जिद्दी रूसी को जड़ से गायब कर देगी  ये एक चीज़

जिद्दी कब्ज का इलाज एक ही फल, बस सही समय पर सही तरीके से करें सेवन

ओवेरियन सिस्ट की समस्या दूर होगी बस रोज करें ये 5 योगासन

दिलजीत दोसांझ के क्रेजी फैन,  सिर्फ दो मिनट में बिक गई Concert की 1 लाख से ज्यादा टिकट

प्रैगनेंसी में Piles के दर्द से कैसे बचे महिलाएं?

दीपिका पादुकोण की बेटी जन्म के बाद करती है सिर्फ ये काम, मम्मी ने दिया अपडेट

कैंसर को हराने में कामयाब हुई वेल्स की राजकुमारी,  दर्द बयां कर बोली- वो 9 महीने थे बेहद डरावने

हिना खान ने दर्द में मुस्कुराने की वजह ढूंढ ली, बोली- यह सब खत्म हो जाएगा

''बच्चे या फिल्में'' के सवाल पर दीपिका ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब

बेस्ट बहू बनने के लिए दिखावा नहीं "दिल" चाहिए, शादी के बाद इस तरह सास को बनाएं अपना फैन