डायबिटीज व वजन को रखना है कंट्रोल तो यूं खाएं तरबूज के बीज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 09:23 AM (IST)

गर्मी के मौसम में तरबूज का फल खाना हर किसी को बहुत पसंद होता है। खाने में टेस्टी होने के साथ ही यह शरीर को स्वस्थ रखने का काम भी करता है। इसमें 92 प्रतिशत पानी होता है जो शरीर को डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाता है। तरबूज खाने के फायदे तो आप बहुत जानते होंगे मगर क्या आपको पता है कि इसके बीज भी किसी औषधि से कम नहीं हैं।

तरबूज के बीज भी फायदेमंद

तरबूज के बीजों में माइक्रो न्यूट्रिएंट्स, आयरन, जिंक, प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है। ये सारे पोषक गुण हैल्दी रहने के जरूरी है। अगर आपको बीज खाना अच्छा नहीं लगता तो आप चाहे इनको भूनकर या उबालकर खा सकते हैं।

Watermelon Seeds Salted

चलिए अब जानते हैं तरबूज के बीज खाने के बेहतरीन फायदे...
इम्यून सिस्टम बढ़ाए

माइक्रो न्यूट्रिएंट्स से भरपूर तरबूज के बीजों का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। इससे आप बैक्टीरियल इंफैक्शन से भी बचे रहते हैं।

दिल को रखे स्वस्थ

दिल के मरीजों के लिए तरबूज के बीज बहुत फायदेमंद होते हैं। इसमें पाए जाने वाले गुण ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने का काम करता है। अगर आप हार्ट पेशंट है तो तरबूज के बीज खाना शुरू करें। कुछ ही दिनों में फायदा मिलेगा। 

6 Easy Tips for A Healthy Heart in February and All Year Long - SOMOS

उम्र को बढ़ने से रोकना

तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है। एंटीऑक्सीडेंट उम्र को बढ़ने से रोकते हैं। जो लोग हमेशा जवां दिखना चाहते हैं उनको तरबूत के बीज खाने चाहिए। 

डायबिटीज में फायदेमंद

उबले हुए तरबूज के बीज डायबीटिज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले पौष्टिक गुण ब्लड में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने का काम करता है। अगर आप बिना दवाइयों के ही इस समस्या को कम करना चाहते हैं तो उबले हुए तरबूज का सेवन करें।  

मैग्नीशियम की कमी पूरी करें

जब भी शरीर में मैग्नीशियम की कमी हो तो तरबूज के बीज खाना शुरू कर दें। रोजाना तरबूज के बीजों का सेवन करने से शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा पूरी होती है।

वजन घटाने में सहायक

तरबूज के बीज वजन घटाने में भी काफी सहायक होते हैं। इसमें कैलरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है। इसलिए जल्दी से वजन घटाने के लिए तरबूज के बीज खाने फायदेमंद होते हैं। 

watermelon seeds fast Archives - Weight Loss Tips

बालों व स्किन के लिए फायदेमंद

तरबूज के बीजों में Lycopene नामक तत्व पाया जाता है, जो बालों और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है।

ध्यान रखने योग्य बातें

तरबूज के बीज ज्यादा मात्रा में ना खाएं। अगर आपको इनको खाने से किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। जिन लोगों को तरबूज से एलर्जी है उनको इसके बीज नहीं खाने चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static