हरी बीन्स को करें डाइट में शामिल, मिलेंगे लाजबाव फायदे
punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:59 PM (IST)
हरी बीन्स में विटामिन, कैल्शियम, आयरन, डायट्री फाइबर्स, एंटी-ऑक्सीडेंट आदि गुण होते हैं। यह खाने में टेस्टी होने के साथ शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होने के साथ कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लगने का खतरा कम रहता है। ऐसे में इसे अपनी डेली डाइट में शामिल करना बेस्ट ऑप्शन है। तो चलिए जानते हैं हरी बीन्स खाने से शरीर को मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में...
डायबिटीज करें कंट्रोल
हरी बीन्स तो सभी के लिए फायदेमंद होती है। मगर डायबिटीज के रोगियों के लिए यह आदर्श सब्जी कहीं जा सकती है। इसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, डायट्री फाइबर्स आदि पोषक तत्व होते हैं। ऐ्से में यह डायबिटीज को कंट्रोल में रखने में मदद करती है।
हड्डियां करें मजबूत
बीन्स में अन्य पोषक तत्वों के साथ भारी मात्रा में कैल्शियम मौजूद होता है। ऐसे में इसे खाने से कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है।
इम्यून सिस्टम करें स्ट्रांग
हरी बीन्स में विटामिन, मैग्नीशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके नियमित सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है। ऐसे में शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसके साथ ही इसे खाने से खराब कोशिकाओं को नई बनाने में मदद मिलती है।
आंखों की रोशनी बढ़ाएं
बीन्स में विटामिन, कैल्शियम, बीटा कैरोटिन आदि तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में यह आंखों से जुड़ी समस्याओं को दूर कर रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद होती है।
कोलोन कैंसर से करें बचाव
हरी बीन्स को खाने से यह शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को बनने से रोकता है। ऐसे में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के होने का खतरा कम रहता है। साथ ही डेली बीन्स को खाने से कोलोन कैंसर होने के चांचिस कम होते हैं।
दिल रहता है स्वस्थ
इसमें भारी मात्रा में पोषक तत्व होने से दिल स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। ऐसे में दिल से संबंधित बीमारियों के लगने का खतरा कम रहता हैं। इसके साथ ही इसका नियमित सेवन करने से खून के थक्के नहीं बनते हैं।
बेहतर पाचन तंत्र
बीन्स में कैल्शियम, आयरन, विटामिन, फाइबर आदि तत्व भरपूर मात्रा होते हैं। इसके सेवन से पेट जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसके साथ ही पेट दर्द, एसिडिटी, कब्ज आदि परेशानियों से छुटकारा मिलता है।