बारिश के मौसम में बालों का यूं रखें ख्याल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 06:16 PM (IST)
बारिश के मौसम में बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। ऐसे मौसम में हेयर को खास केयर की जरूरत होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप बारिश के मौसम में अपने बालों को टूटने और झड़ने से बचा सकती हैं-
बारिश में भीगे बालों को करें शैंपू
अगर आपके बाल बारिश में भींग गए हैं तो उसे तौलिए से पोंछने की जगह तुरंत शैंपू से धो लें और अच्छे से सुखाने के बाद ही बांधे। अगर आप गीले बालों को तौलिए से सुखाएंगी तो वह कमजोर होकर टूटने लगेंगे।
बालों को करें कवर
मानसून के मौसम में बालों को स्टॉल या दुपट्टे से अच्छी तरह कवर करके रखें। भले बारिश हो चाहे न लेकिन तब भी बालों को कवर करें, क्योंकि ऐसे मौसस में नमी के कारण बाल टूटने लगते हैं।
बालों को धोने से पहले लगाएं तेल
बारिश के मौसम में बालों को खास ध्यान की जरूरत होती है। ऐसे मौसम में बालों को धोने से एक घंटा पहले अच्छे से तेल जरूर लगाएं। इससे आपके बालों में चमक आएगी और आपके बाल टूटेंगे भी नहीं।
हप्ते में 2-3 बार करें शैंपू
बालों को टूटने से बचाने के लिए जरूरी है कि हप्ते में दो या तीन बार शैंपू जरूर करें। ऐसा करने से बाल उलझेंगे नहीं। साथ ही उनकी चमक भी बरकरार रहेगी।
बाल छोटे कराएं
आपके बाल ज्यादा लंबे है और मानसून के मौसम में उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है तो उन्हें छोटा करवा लें। छोटे बालों का रख-रखाव आसानी से हो जाता है।