हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे 5 दोस्तों की मौत, एक साथ थमी पांचों की सांसें

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 12:56 PM (IST)

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रविवार सुबह नेशनल हाईवे 44, सिकरौदा चौराहा के पास बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे का कारण और स्थिति

सिरोल थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में फॉर्च्यूनर गाड़ी इतनी तेज थी कि ट्रॉली से टकराने के बाद गाड़ी में भरी रेत कार के अंदर घुस गई। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार युवक फंस गए थे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को काटकर और रेत हटाकर युवकों के शव बाहर निकाले।

राहगीरों और पुलिस की भूमिका

हादसे को देखकर आसपास के राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी लगते ही कलेक्टर, एसएसपी और स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में फंसे पांचों शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

युवकों की पहचान और पार्टी की जानकारी

बताया जा रहा है कि पांचों युवक आपस में दोस्त थे और डीडी नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। वे शनिवार की रात बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे और पार्टी के बाद झांसी से ग्वालियर लौट रहे थे। गाड़ी में शराब की बोतल मिलने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में भी थे।

मृतकों के नाम

प्रिंस राजावत (उमेश राजावत के इकलौते बेटे), अभिमन्यु तोमर, आदित्य जादौन, राज पुरोहित, कौशलेंद्र भदोरिया।

हादसे के बाद की कार्रवाई

हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ट्राली वहीं छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे की जांच में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।

सुरक्षा और चेतावनी

पुलिस ने बताया कि सड़क हादसों में तेज रफ्तार और शराब का सेवन गंभीर खतरा है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की आवश्यकता को उजागर किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

static