गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास! पत्नी सुनीता के 5 ताजा बयान से सब हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:03 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में दरार आने की अफवाहें जोर पकड़ने लगी हैं। खबरें हैं कि गोविंदा और सुनीता तलाक लेने जा रहे हैं। जैसे ही यह खबरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और फैंस भी इस खबर को लेकर हैरान हैं। इससे पहले, सुनीता आहूजा ने कुछ इंटरव्यूज दिए थे, जिनमें उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कुछ बयान दिए थे, जो तलाक की अफवाहों को और बढ़ावा दे रहे हैं। आइए, जानते हैं सुनीता आहूजा के पांच ऐसे ताजा बयानों के बारे में जो उनके और गोविंदा के रिश्ते में खटास का इशारा कर रहे हैं।

मर्दों को गिरगिट जैसा कहा

कुछ समय पहले, पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा और उनके बीच चल रही डिवोर्स रूमर्स पर बात की थी। इस दौरान सुनीता ने कहा था, "मैं मर्द गिरगिट जैसा होता है, लेकिन उसको पकड़ कर रखो, जैसे मैंने रखा है। अगर वो नहीं आता हाथ तो मारो अच्छे से।" इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा बटोरी और कई लोगों ने इसे गोविंदा के साथ उनके रिश्ते की दरार का इशारा माना।

PunjabKesari

गोविंदा से कभी अलग नहीं हो सकतीं

कुछ समय पहले, गोविंदा और सुनीता के अलग होने की खबरें भी सुर्खियों में आई थीं। तब सुनीता ने शिरडी टुडे को दिए इंटरव्यू में खुलकर इस पर बात की थी। उन्होंने कहा, "कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता। मुझे उसके साथ बहुत मजा आता है। ऐसे परिवार के लोग हैं, जो चाहते हैं कि हम अलग हो जाएं, लेकिन मैं किसी को हमारे घर को तोड़ने नहीं दूंगी। मैं जीतूंगी, क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं।" यह बयान यह दिखाता है कि, भले ही कुछ समस्याएं आईं हो, सुनीता अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता

सुनीता के एक और बयान ने लोगों को चौंका दिया था। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह गोविंदा के साथ एक घर में नहीं रहतीं। सुनीता ने बताया था, "गोविंदा बंगले में रहते हैं और मैं अपने दोनों बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हूं।" इस बयान ने उनके रिश्ते में खटास की खबरों को हवा दी थी और यह सवाल उठाया कि क्या दोनों के बीच सब ठीक है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बर्थडे पर रहती हैं अकेली

सुनीता आहूजा ने कर्ली टेल्स से बातचीत करते हुए यह भी खुलासा किया था कि वह अपने बर्थडे पर गोविंदा के साथ नहीं, बल्कि अकेले रहती हैं। उन्होंने कहा, "पति-बच्चे, खुद के लिए कब जियोगे आप? हर साल बर्थडे में सुबह मैं बहुत पूजा-पाठ करती हूं। जैसे 8 बजते हैं, बोतल खोल कर अकेले केक काट के दारू पी लेती हूं।" यह बयान यह दर्शाता है कि सुनीता अपने बर्थडे पर अकेले वक्त बिताती हैं, जो कि उनके और गोविंदा के रिश्ते के बारे में कई सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़े: वरमाला के दौरान दूल्हे की गंदी हरकत, दुल्हन ने कहा- 'गुंडा है, नहीं करूंगी शादी

अगले जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए

पिंकविला को दिए एक और इंटरव्यू में सुनीता ने यह खुलासा किया कि उन्होंने गोविंदा से कह दिया है कि वह अगले जन्म में उनका पति नहीं बनना चाहतीं। सुनीता ने बताया, "मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति नहीं होना चाहिए। वह छुट्टियों पर नहीं जाता। मैं ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती हूं और सड़कों पर पानी-पूरी का मजा लेना चाहती हूं। वह काम में बहुत बिजी रहता है, मुझे ऐसा कुछ याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों। अब, मुझे नहीं पता कि वह बदल गया है या नहीं। आप कभी नहीं जानते कि लोग आपकी पीठ पीछे क्या करते हैं। कभी भी किसी पुरुष पर यकीन न करें।"

PunjabKesari

इन सभी बयानों से यह साफ संकेत मिलता है कि गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में कुछ तो खटास आई है। हालांकि, सुनीता ने बार-बार यह भी कहा है कि वह अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। लेकिन, इन बयानों से उनके और गोविंदा के बीच के रिश्ते पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है और क्या ये अफवाहें सच साबित होती हैं या सिर्फ मीडिया की रूमर्स हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static