शादी-पार्टी के लिए ढूंढ रही हैं परफेक्ट ड्रेस, तो इस बार गोल्डन आउटफिट से लूटें महफिल
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:14 PM (IST)
गोल्डन कलर पार्टी वियर के लिए एक क्लासिक और ग्लैमरस विकल्प है। यह शान और आकर्षण का प्रतीक है, खासकर जब सही तरीके से स्टाइल किया जाए। यह रंग लग्जरी और रॉयली का ही प्रतिनिधित्व करता है और अब तो फैशन इंडस्ट्री में भी गोल्डन कलर को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। चाहे शादी हो, पार्टी या किसी खास अवसर पर, गोल्डन आउटफिट्स को सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ कैरी करना बहुत जरूरी है। यहां कुछ अलग-अलग गोल्डन आउटफिट्स के स्टाइल और उन्हें कैरी करने के टिप्स दिए गए हैं।
गोल्डन साड़ी
आजकल गोल्डन साड़ी का ट्रेंड काफी हिट हो रहा है। आपको कई सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश गोल्डन साड़ी लुक देखने को मिल जाएंगे। गोल्डन साड़ी के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला या स्लीक साटन ब्लाउज चुनें। डीप नेकलाइन या बैकलेस ब्लाउज इसे और भी आकर्षक बना सकता है। गोल्डन साड़ी के साथ पारंपरिक ज्वेलरी जैसे कुंदन या पोल्की सेट पहनें। अगर साड़ी बहुत हैवी है, तो हल्के झुमके और चूड़ी पहनें। गोल्डन आईशैडो, ब्रॉन्जर, और न्यूड लिपस्टिक के साथ ग्लैम लुक पाएं।
गोल्डन लहंगा
मिरर वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाली चोली के साथ गोल्डन लहंगे को पेयर करें। ऑफ-शोल्डर या स्लीवलेस चोली लुक को उभार सकती है। अगर लहंगा हैवी है, तो हल्का नेट या शिफॉन दुपट्टा चुनें। चोकर सेट या हैवी मांग टीका के साथ अपने गोल्डन लुक को कंप्लीट करें। गोल्डन या स्मोकी आईज के साथ डार्क लिपस्टिक बेस्ट रहेगी।
गोल्डन गाउन
पार्टी के लिए सही फिटिंग का गोल्डन गाउन चुनें जो आपकी बॉडी शेप को हाइलाइट करे। मेटालिक गोल्डन फैब्रिक में मिनिमल सीक्विन या थ्रेडवर्क वाले गाउन अधिक आकर्षक लगते हैं। सिंपल स्टड्स या छोटे ईयररिंग्स के साथ गाउन को एलीगेंट टच दें। ब्रॉन्ज मेकअप लुक के साथ हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। न्यूड या पिंक लिपस्टिक लगाएं। सॉफ्ट कर्ल्स या स्लीक बन के साथ लुक को स्टाइलिश बनाएं।
गोल्डन जंपसूट
गोल्डन रंग में शिमरी या मेटालिक फिनिश वाला जंपसूट चुनें। इसे बेल्ट और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकते हैं। गोल्डन हील्स या न्यूड पंप्स के साथ यह लुक परफेक्ट लगेगा।
गोल्डन अनारकली सूट
अनारकली और गोल्डन कलर यह हमेशा से ही एवरग्रीन रहे हैं। किसी पार्टी की शान बनने के लिए हैवी वर्क वाले गोल्डन अनारकली के साथ हल्का दुपट्टा चुनें या इसे बिना दुपट्टा के भी पहना जा सकता है। इसके साथ झुमके और कंगन पहनें, आप चाहें मो नेकपीस को स्किप कर सकते हैं ताकि लुक क्लासी लगे। गोल्डन आईलाइनर और ब्राउन लिपस्टिक के साथ एक सटल लुक पाएं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
सही फैब्रिक, डिजाइन, और एक्सेसरीज़ के साथ आप शानदार गोल्डन लुक पा सकती हैं। गोल्डन आउटफिट्स को सही तरीके से स्टाइल करना आपको हर पार्टी में आकर्षण का केंद्र बना सकता है। एक्सेसरीज़, मेकअप और फुटवियर के सही चुनाव के साथ, आप किसी भी गोल्डन आउटफिट को पूरी तरह से कैरी कर सकती हैं। ये टिप्स आपके लुक को और भी ग्लैमरस और ग्रेसफुल बनाएंगे।