Gold Rate Today: सोना खरीदने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लें रेट

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 05:12 PM (IST)

धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिले। त्यौहारी सीजन में सोने के भाव थोड़े बढ़ गए। हालांकि चांदी के भाव में थोड़ी गिरावट आई। अगर आप भी धनतेरस पर सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले रेट जान लें।

सोने के भाव में हल्की बढ़ोत्तरी

बता दें कि पिछले सत्र में 10 ग्राम सोना 50,600 रु के भाव से बंद हुआ था। वहीं, MCX पर शुक्रवार को सोना 46 रु की बढ़ोत्तरी के साथ 50,665 रु पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोने ने 50609 रु का न्यूनतम स्तर और 50665 रु का उच्चतम स्तर छूया। वहीं, फरवरी डिलीवरी वाला सोना 74 रु के साथ 50,747 रु पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, स्पॉट बाजार (Spot Market) पर 10 ग्राम सोने का भाव 50,780.00 से ट्रैंड कर रहा है।

PunjabKesari

इंटरनेशन मार्केट में सोने-चांदी के भाव

न्यूयॉर्क इंटरनेशनल मार्केट में गुरुवार को 10 ग्राम सोने का भाव 0.08% बढ़कर 1,863.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी 24.09 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी।

चांदी के क्या है भाव?

बात अगर चांदी की करें तो त्यौहारी सीजन में चांदी में मामूली गिरावट रही। प्रति किलोग्राम चांदी 4 रु की मामूली गिरावट 62,037 रु पर आ गई है। इससे पहले बुधवार को प्रति किलोग्राम चांदी 62,041 रु पर थी। स्पॉट बाजार (Spot Market) में प्रति कि.लो. चांदी के भाव 62,575.00 पर आ गए हैं।

आभूषणों की मांग 48 प्रतिशत घटी

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार सालाना आभूषणों की मांग 48% घटकर 52.8 टन रह गई। इसका कारण कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन है। हालांकि सोने की कीमतों में लगातार हो रहे उछाल की वजह से भी लोग सोने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static