Latest Update! सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, फरवरी तक और गिरेंगे भाव
punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 04:08 PM (IST)
दिवाली के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। खबरों के मुताबिक, साल 2021 फरवरी मार्च तक सोने-चांदी की कीमतें और भी कम हो सकती है। मंगलवार के बाद अब बुधवार को सोने के भाव में लगातार गिरावट देख गई है। यही नहीं, ग्लोबल मार्केट में इसके दाम काफी कम हो गए हैं।
Spot और MCX में गिरे सोने के भाव
बता दें कि स्पॉट मार्केट (Spot Market) में 10 ग्राम सोने का भाव 48,988.00 रुपए है जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 60,346.00 तक पहुंच गई है। वहीं, एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने के भाव 0.74% यानी 81 रुपए गिर कर 48,504 रु पर पहुंच गए हैं। वहीं, प्रति दस ग्राम चांदी 0.22% यानी 131 रुपए से गिरकर 59,490 रुपए हो गई है।
ग्लोबल मार्केट में भी घटा सोने की मांग
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो वहां भी सोने की मांग में काफी कमी देखी जा रही है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड 0.1% चढ़कर 1,809.41 डॉलर पर बिका जबकि 17 जुलाई को सोना सबसे निचले लेवल 1800 डॉलर पर था। वहीं यूएस में भी सोने के भाव में 0.2% की बढ़ोतरी देखी गई, जिसके साथ वहां सोना 1807.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
और भी गिर सकते हैं सोने के भाव
खबरों के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट कोरोना की वजह से देखने को मिल रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भविष्य में सोने की कीमतें और भी कम हो सकती है। हालांकि इसके बावजूद भी लोग सोने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।