सूट, दुपट्टा छोड़ ट्रेडिशनल फुलकारी को यूं दें मॉडर्न टच

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:53 PM (IST)

नारी डेस्क: जब बात  ट्रेडिशनल पंजाबी स्टाइल की होती है तो फुलकारी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। महिलाएं लोहड़ी, मकर संक्रांति , बसंत पंचमी जैसे त्योहारों में फुलकारी दुपट्टा जरूर वियर करती हैं। अब मॉडर्न जमाने में फुलकारी के साथ  भी नए- नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अगर आप भी फुलकारी दुपट्टा ना लेकर कुछ यूनिक स्टाइल चाहती हैं तो आप ड्रेस व अन्य एक्सेसरीज के जरिए फुलकारी टच ले सकती हैं। यहां बताए गए हैं कुछ स्टाइलिश तरीके

PunjabKesari
फुलकारी जैकेट या श्रग

प्लेन कुर्ती, जींस, या पलाज़ो के साथ फुलकारी जैकेट या श्रग खूब जचता है। इसे मॉडर्न वेस्टर्न आउटफिट जैसे ड्रेस या टॉप के ऊपर कैरी करें।   इसे हल्के ज्वेलरी के साथ बैलेंस करें ताकि जैकेट का वर्क उभरकर दिखे।  
PunjabKesari

फुलकारी बैग्स और क्लच


प्लेन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ फुलकारी बैग का इस्तेमाल करें। फुलकारी क्लच को साड़ी या गाउन के साथ भी पेयर किया जा सकता है। बैग के रंग को अपने आउटफिट के साथ कंट्रास्ट में रखें।  
PunjabKesari

फुलकारी जूती

इसे सलवार सूट, कुर्ती या लहंगे के साथ पहनें।   फुलकारी जूतियां जींस और शॉर्ट कुर्ता के साथ भी स्टाइलिश लगती हैं। अपने जूते का रंग और पैटर्न दुपट्टे या टॉप के साथ मैच करें।  
PunjabKesari

फुलकारी बेल्ट

प्लेन साड़ी या फ्लोई गाउन के साथ फुलकारी बेल्ट पहनें। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी इस तरह की बेल्ट कैरी की जा सकती है। इसे हाइलाइट करने के लिए आउटफिट सिंपल रखें।  
PunjabKesari

 फुलकारी ज्वेलरी

ट्रेडिशनल लुक के लिए  फुलकारी झुमके या चोकर पहनें।   सिंपल कुर्ती या टॉप के साथ इसे पेयर करें।  हेवी फुलकारी ज्वेलरी के साथ आउटफिट को सिंपल रखें।  PunjabKesari

फुलकारी स्कार्फ

वेस्टर्न आउटफिट के साथ कंट्रास्ट स्कार्फ पहनें। इसे बालों में स्टाइलिश तरीके से बांधें।  
PunjabKesari

फुलकारी लहंगा

अगर आप किसी पार्टी के लिए बोल्ड लुक चाहती हैं तो  इस फुलकारी लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये पहनने में भी हल्का होगा और इससे पूरा लुक ही बदल जाएगा।

फुलकारी एसेसरीज न केवल पारंपरिक बल्कि फ्यूजन लुक के लिए भी शानदार विकल्प हैं। अपने मौके और मूड के हिसाब से इन्हें कंफर्ट और स्टाइल में कैरी करें!
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static