सूट, दुपट्टा छोड़ ट्रेडिशनल फुलकारी को यूं दें मॉडर्न टच
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 02:53 PM (IST)
नारी डेस्क: जब बात ट्रेडिशनल पंजाबी स्टाइल की होती है तो फुलकारी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। महिलाएं लोहड़ी, मकर संक्रांति , बसंत पंचमी जैसे त्योहारों में फुलकारी दुपट्टा जरूर वियर करती हैं। अब मॉडर्न जमाने में फुलकारी के साथ भी नए- नए एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अगर आप भी फुलकारी दुपट्टा ना लेकर कुछ यूनिक स्टाइल चाहती हैं तो आप ड्रेस व अन्य एक्सेसरीज के जरिए फुलकारी टच ले सकती हैं। यहां बताए गए हैं कुछ स्टाइलिश तरीके
फुलकारी जैकेट या श्रग
प्लेन कुर्ती, जींस, या पलाज़ो के साथ फुलकारी जैकेट या श्रग खूब जचता है। इसे मॉडर्न वेस्टर्न आउटफिट जैसे ड्रेस या टॉप के ऊपर कैरी करें। इसे हल्के ज्वेलरी के साथ बैलेंस करें ताकि जैकेट का वर्क उभरकर दिखे।
फुलकारी बैग्स और क्लच
प्लेन इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ फुलकारी बैग का इस्तेमाल करें। फुलकारी क्लच को साड़ी या गाउन के साथ भी पेयर किया जा सकता है। बैग के रंग को अपने आउटफिट के साथ कंट्रास्ट में रखें।
फुलकारी जूती
इसे सलवार सूट, कुर्ती या लहंगे के साथ पहनें। फुलकारी जूतियां जींस और शॉर्ट कुर्ता के साथ भी स्टाइलिश लगती हैं। अपने जूते का रंग और पैटर्न दुपट्टे या टॉप के साथ मैच करें।
फुलकारी बेल्ट
प्लेन साड़ी या फ्लोई गाउन के साथ फुलकारी बेल्ट पहनें। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी इस तरह की बेल्ट कैरी की जा सकती है। इसे हाइलाइट करने के लिए आउटफिट सिंपल रखें।
फुलकारी ज्वेलरी
ट्रेडिशनल लुक के लिए फुलकारी झुमके या चोकर पहनें। सिंपल कुर्ती या टॉप के साथ इसे पेयर करें। हेवी फुलकारी ज्वेलरी के साथ आउटफिट को सिंपल रखें।
फुलकारी स्कार्फ
वेस्टर्न आउटफिट के साथ कंट्रास्ट स्कार्फ पहनें। इसे बालों में स्टाइलिश तरीके से बांधें।
फुलकारी लहंगा
अगर आप किसी पार्टी के लिए बोल्ड लुक चाहती हैं तो इस फुलकारी लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये पहनने में भी हल्का होगा और इससे पूरा लुक ही बदल जाएगा।
फुलकारी एसेसरीज न केवल पारंपरिक बल्कि फ्यूजन लुक के लिए भी शानदार विकल्प हैं। अपने मौके और मूड के हिसाब से इन्हें कंफर्ट और स्टाइल में कैरी करें!