हिजाब नहीं पहनने पर मिली खौफनाक मौत, लड़कियाें पर गाेलियां बरसा रही है ईरानी फोर्स
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 12:58 PM (IST)
ईरान में 22 वर्षीय एक कुर्द युवती की हिरासत में हुई मौत को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक स्तर पर हो रहा प्रदर्शन करीब 80 शहरों में फैल गया है।हिजाब के खिलाफ विरोध कर रही लड़की को पुलिस ने हिजाब से जुड़े सख्त कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद कई और लड़कियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया।
Javad Heidari was killed while participating in #IranProtests. His sister cuts her hair at the burial service screaming in anguish. This is a symbol of resistance against the brutality of the Islamic Republic. #MahsaAmini #مهسا_امینی pic.twitter.com/wUBz1eMlD3
— Khosro Kalbasi (@KhosroKalbasi) September 25, 2022
महिलाएं कर रही विरोध
माहसा अमीनी की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतर कर सरकार विरोधी नारे लगाये, प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं थीं। पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़कों पर अपने हिजाब जला रही हैं। दरअसल महसा अमिनी नाम की महिला को हिजाब के नियमों का पालन नहीं करने के लिए ईरानी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह कोमा में चली गई और उसकी मौत हो गई।
छुट्टियां मनाने तेहरान आई थी महसा अमीनी
महसा अमीनी मूल रूप से कुर्दिश महिला थी। वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने तेहरान आई थी। हिजाब ना पहनने की वजह से उसे 13 सितंबर को हिरासत में ले लिया था। पुलिस की प्रताड़ना के बाद 16 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद महसा अमीनी ईरान में हिजाब के खिलाफ चल रहे आंदोलन की पोस्टर गर्ल बन गई हैं।
Way to go. More power to you girls. #Mahsa_Amini #IranProtests #Tehran #AntiHijabProtests https://t.co/w7RqLleixc
— Vishal Gupta 🇮🇳 ⬜ (@vishaalofficial) September 21, 2022
हदीस नजफी भी बनी शिकार
अमीनी के बाद बिना हिजाब के ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनो की अगुवाई कर रही हदीस नजफी की भी गाेली मारकर हत्या कर दी गई। हदीस नजफी सिर्फ 20 साल की थीं और ईरान की राजधानी तेहरान के पास कराज शहर में हिजाब का विरोध कर रही थीं। बताया जा रहा है कि उसे 6 गोलियां मारी गईं हैं। ये गोलियां सीने, चेहरे और गर्दन में लगी हैं।
The regime’s security forces shoot and kill Iranian people on motor cycles nonchalantly. #MahsaAmini#IranProtests pic.twitter.com/RPgBptRqEh
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 22, 2022
क्या है ईरान का नियम
The regime’s security forces shoot and kill Iranian people on motor cycles nonchalantly. #MahsaAmini#IranProtests pic.twitter.com/RPgBptRqEh
— Masih Alinejad 🏳️ (@AlinejadMasih) September 22, 2022ईरानी कानून यह प्रावधान करता है कि सभी महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर सिर को कपड़ों से ढंक कर रखेंगी और ढीले परिधान पहनेंगी। 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से यह नियम लागू है। यह देश में हर महिला पर लागू होता है। इसके साथ ही ईरान में कोई लड़की सार्वजनिक तौर पर किसी मर्द से हाथ नहीं मिला सकती है। यहां तक कि पुरुष खेलों को देखने के लिए उसे स्टेडियम जाने की इजाजत भी नहीं होती।
अमीनी का वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि कुछ समय पहले ईरान के कट्टर राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने हर समय हिजाब पहनने सहित महिलाओं के ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया था। इसके उल्लंघन के लिए कठोर दंड का भी प्रावधान रखा गया था। अब देश की महिलाएं इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं। मरने से पहले अमीनी का वीडियो भी वायरल हुआ था, अमीनी ने अपनी गिरफ्तारी के समय एक लंबा काला गाउन(अबाया) और सरकार द्वारा अनिवार्य किया गया इस्लामिक हिजाब पहना हुआ था।