घर में नहीं दिखेगा एक भी मच्छर, किचन की इन चीज़ों से बनाएं नेचुरल स्प्रे, असर होगा कमाल का

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:37 PM (IST)

नारी डेस्क:  बारिश का मौसम आते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। एक तरफ जहां इनकी भिनभिनाहट नींद उड़ाती है, वहीं दूसरी तरफ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का डर सताने लगता है। ऐसे में बाजार के केमिकल वाले मच्छर भगाने वाले स्प्रे इस्तेमाल करना हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता, खासकर जब घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों।

तो क्यों न इस बार अपनाया जाए एक देसी, आसान और किफायती तरीका? किचन में मौजूद आम चीज़ों से आप बना सकते हैं एक ऐसा नेचुरल मच्छर भगाने वाला स्प्रे, जो न सिर्फ मच्छरों को घर से दूर भगाएगा, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी पूरी तरह सुरक्षित होगा।

कैसे बनाएं मच्छर भगाने वाला घरेलू स्प्रे?

नीम का तेल + नीलगिरी का तेल

नीम और नीलगिरी के तेल में मच्छर बिल्कुल भी नहीं टिकते। दोनों के तीव्र गंध वाले तत्व मच्छरों को दूर रखते हैं। 10-10 बूंद नीम और नीलगिरी का तेल लें। 1/2 कप पानी में इन दोनों को मिलाएं। इसमें 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल या विच हैज़ल भी मिला सकते हैं ताकि यह लंबे समय तक टिका रहे। अब इस मिक्सचर को किसी स्प्रे बोतल में भर लें और जहां मच्छर अधिक हों, वहां छिड़कें।

PunjabKesari

 तुलसी के पत्ते का जादू

तुलसी न सिर्फ धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मच्छरों को भगाने में भी कारगर है। कुछ तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें। जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसमें चाहें तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं, जिससे इसकी खुशबू और प्रभाव बढ़ जाए।

 सिरका + नींबू का कमाल

आधा कप सफेद सिरका में 1 नींबू का रस मिलाएं। स्प्रे बोतल में भरें और मच्छरों वाली जगहों पर छिड़कें। ये मिश्रण मच्छरों को भागने पर मजबूर कर देगा।

ये भी पढ़ें: बारिश में घर में आ रहे कीड़े-मकौड़े? अपनाएं ये 5 आसान और Natural उपाय

ध्यान रखने वाली बातें

इन स्प्रे को रोजाना एक बार जरूर छिड़कें, खासकर शाम को और सोने से पहले। यदि किसी को नीम या नीलगिरी से एलर्जी हो, तो उनके लिए तुलसी या सिरके वाला स्प्रे ज़्यादा बेहतर रहेगा। बच्चों के सामने या भोजन के पास इन स्प्रे का सीधा छिड़काव न करें।

PunjabKesari

क्यों है ये तरीका खास?

कोई केमिकल नहीं, तो साइड इफेक्ट नहीं

घर की चीज़ों से तुरंत बन सकता है

खुशबू भी ताजगी देती है

पैसे की बचत भी

इस मानसून, मच्छरों को कहिए “टाटा बाय-बाय” और अपनाइए यह देसी जुगाड़! जब आपके घर से मच्छर छूमंतर होंगे और आपके बच्चे चैन से सो पाएंगे, तब समझिएगा कि किचन सिर्फ खाना बनाने की जगह नहीं, बल्कि मच्छर भगाने का नेचुरल लैब भी हो सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static