अच्छी नींद लेने से सालों जवां नजर आ सकते हैं आप, जानिए हर दिन कितने घंटे सोना जरूरी?

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 07:43 PM (IST)

एक नवीनतम शोध में यह तथ्य सामने आया है कि युवा पर्याप्त नींद लेने से सालों जवां नजर आ सकते हैं। स्वीडन के वैज्ञानिकों का दावा है कि स्वस्थ आहार और व्यायाम की दिनचर्या बनाये रखने से आपको युवा महसूस करने में मदद मिल सकती है लेकिन पर्याप्त नींद लेने की आदत बना लेने से भी आप ऐसा अनुभव कर सकते हैं। 

PunjabKesari

सात या नौ घंटे की नींद लेना है फायदेमंद

एक हालिया अध्ययन के अनुसार यदि आप हर रात सात या नौ घंटे की नींद लेते हैं तो आप कई साल युवा महसूस कर सकते हैं। स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि रात में आठ घंटे से कम सोने से आप दस साल से अधिक उम्र का महसूस कर सकते हैं। शोध में स्वयं को युवा महसूस करने और बेहतर स्वास्थ्य परिणामों के बीच सकारात्मक संबंध का पता चला है। 

PunjabKesari

मस्तिष्क के लिए भी आवश्यक है अच्छी नींद

स्वस्थ जीवन प्रत्याशा और युवा मस्तिष्क किसी की वास्तविक उम्र से कम उम्र महसूस करने से जुड़े हुए हैं। स्टॉकहोम विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की शोधकर्ता लियोनी बाल्टर ने कहा- ‘‘पर्याप्त नींद मस्तिष्क के कार्य और समग्र कल्याण के लिए आवश्यक है। हमने यह परीक्षण करने का निर्णय लिया कि क्या नींद उम्र की युवा भावना को संरक्षित करने के लिए कोई रहस्य रखती है।''


अच्छी नींद लेने से होते हैं ये भी फायदे

-अच्छी नींद आने से ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि समस्या से बचा जा सकता है।

रात को जल्‍दी सोने से हमारे द्वारा ली गई कैलोरी तेजी से बर्न होती है और एक्‍स्‍ट्रा फैट से छुटकारा मिलता है। 

-पूरी नींद लेने वाले व्यक्तियों की याद्दाश्त काफी अच्छी होती है।

- अच्छी नींद लेने से शरीर को इनहार्मोन्स को ठीक से कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त आराम मिलता है।

-  पर्याप्त नींद लेने से व्यक्ति हमेशा तरो-ताजा महसूस करता है उसके चेहरे पर नेचुरल ग्लो रहता है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि सोने से पहले अपने रात्रिकालीन आहार में कुछ फलों को शामिल करने से उनके सूजनरोधी गुणों, मेलाटोनिन और पोटेशियम के कारण बेहतर नींद में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञों ने ऐसे शीर्ष पांच फलों के नाम गिनाये हैं जिनमें सेब ,चेरी , कीवी , केला और अनानास शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static