इन चीजों का करें इस्तेमाल, वाइटहेड्स से मिलेगी निजात! (Pix)
punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 11:57 AM (IST)
आप ने ब्लैकहेड्स की समस्या के बारे में तो बहुत बार सुना होगा, लेकिन वाइटहेड्स की समस्या भी इसी के तरह होती है। इससे चेहरे पर सफेद-सफेद दाने से दिखाई देने लगते है। यह त्वचा में रोमछिद्र के बैक्टीरिया, सीबम और मृत त्वचा कोशिकाओं के कारण होते है। अगर आप भी वाइटहेड्स की समस्या से परेशान है और छुटकारा पाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे है, जिससे आप इससे निजात आसानी से पा सकते है।
1. रोजाना चेहरे को धोएं
चेहरे को गंदगी से दूर रखने के लिए दिन में दो बार अच्छे से चेहरे को धोएं। इससे स्किन से जुड़ी हर प्रॉब्लम से बच सकते है।
2. मेकअप पूरी तरह साफ करें
मेकअप में मौजूद कैमिकल्स आपकी त्वचा को प्रभावित कर वाइटहेड्स का परिणाम हो सकते है। चेहरे को क्लींजिंग मिल्क से साफ कर ठंडे पानी से धो लें।
3. चेहरे पर छेड़-छाड़ न करें
जब हम अपने चेहरे पर बार-बार हाथ लगाते है तो उनमें मौजूद कीटाणु हमारी स्किन के अंदर जाते है, जो वाइटहेड्स का कारण बनते है।
4. स्क्रब
चेहरे को स्क्रब करने के लिए थोड़े से बेसन में आधा बड़ा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी की मिलाएं। यह वाइटहेड्स हटाने के लिए स्क्रब का काम करता है।
5. टमाटर का जूस
1 एक टमाटर को दो टुकड़ों में काटें और उस पर कुछ चीनी डालें। वाइटहेड्स वाली स्किन पर लगाएं और अच्छे से रगड़े ।
6. चीनी और जैतून का तेल
चीनी और जैतून का तेल मिलाकर अपने चेहरे की मालिश करें। इससे वाइटहेड्स की समस्या से छुटकारा मिलता है।