रिलेशनशिप और इंटिमेसी पर गीता कपूर के बेबाक बोल, कहा मैं कोई नन नहीं हूं…

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 04:55 PM (IST)

नारी डेस्क : कोरियोग्राफर गीता कपूर, जिन्हें इंडस्ट्री में प्यार से ‘गीता मां’ कहा जाता है, एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका प्रोफेशनल काम नहीं, बल्कि शादी, रिलेशनशिप और इंटिमेसी पर खुलकर रखा गया उनका निजी नजरिया है। गीता कपूर ने हाल ही में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए साफ कहा कि वह कोई नन नहीं हैं और उनकी भी एक पर्सनल लाइफ है।

‘गीता मां’ टैग का मतलब ये नहीं कि मेरी निजी जिंदगी नहीं

एक इंटरव्यू के दौरान गीता कपूर ने कहा कि लोग उन्हें मां कहते हैं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि उनकी कोई भावनाएं या निजी इच्छाएं नहीं हो सकतीं। उन्होंने कहा, मैं न कुंवारी हूं और न ही कोई नन। मैं भी एक नॉर्मल इंसान हूं, मेरी भी फीलिंग्स हैं और उन्हें जीने में कुछ भी गलत नहीं है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)

डेटिंग और इंटिमेसी पर क्यों भड़कीं गीता कपूर?

गीता कपूर ने आगे बताया कि वह लोगों से मिलती हैं, डेट करती हैं और अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिना शादी के किसी के साथ इंटिमेट होना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाज अक्सर महिलाओं की निजी जिंदगी पर सवाल उठाता है, खासकर तब जब वे शादीशुदा न हों।

यें भी पढ़ें : छोटी सी चीज बड़े-बड़े लाभ,Cholesterol-Diabetes के साथ यूरिक एसिड और वेट को भी करता कम

ट्रोलिंग पर दिया सीधा जवाब

अपने पुराने बयान पर हुई ट्रोलिंग को लेकर गीता कपूर ने कहा कि वह आज भी अपने विचारों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि किसी को ‘मां’ का टैग दे देना उसकी इंसानी पहचान खत्म नहीं करता। हर इंसान को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है।

52 साल की उम्र में सिंगल, लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर

बता दें कि गीता कपूर 52 साल की हैं और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। बावजूद इसके, वह अपनी जिंदगी से खुश हैं और समाज के बनाए नियमों से बंधकर नहीं जीना चाहतीं। उनका यह बयान जहां कुछ लोगों को चुभ रहा है, वहीं कई लोग उनके साहस और ईमानदारी की तारीफ भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static