गौतम अडानी के बेटे की शादी: क्या तोड़ेंगे अंबानी का रिकॉर्ड?
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 10:09 AM (IST)
नारी डेस्क: देश के जाने-माने उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में शुरू हो चुकी है। जीत अडानी की सगाई इस साल मार्च में सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से हुई थी। अब उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
उदयपुर में हो रही भव्य प्री-वेडिंग सेरेमनी
इस खास मौके के लिए उदयपुर के तीन शानदार और फाइव-स्टार होटल ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास पैलेस को बुक किया गया है। करीब 300 से ज्यादा मेहमान इस समारोह में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं। अडानी परिवार अपनी प्राइवेट लाइफ को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखता है, इसलिए इस आयोजन की ज्यादा तस्वीरें और डिटेल सामने नहीं आई हैं।

कौन हैं जीत अडानी की मंगेतर दीवा शाह?
जीत अडानी की शादी सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से होने वाली है। जैमिन शाह सी दिनेश एंड कंपनी लिमिटेड के मालिक हैं, जो हीरे के कारोबार में बड़ा नाम है।
फाइव-स्टार होटलों का खर्च
1. मेहमानों को ठहराने के लिए ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस जैसे लग्जरी होटलों की बुकिंग की गई है।
2. प्री-वेडिंग फंक्शन उदय विलास होटल में आयोजित होंगे।
3. उदय विलास होटल के सबसे महंगे कोहिनूर सुइट का प्रति दिन किराया लगभग 10 लाख रुपये है।
4. वहीं ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस के कमरों का किराया 75 हजार रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये प्रति रात तक है।

ये भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने बताया क्यों नहीं मिले भगदड़ के पीड़ित परिवार से!
क्या तोड़ा जाएगा अंबानी परिवार का रिकॉर्ड?
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर के उदय विलास होटल में हुई थी। उस आयोजन में दुनियाभर से मेहमान पहुंचे थे और पॉप सिंगर बियोंसे ने खास परफॉर्मेंस दी थी।
अंबानी परिवार ने अपने बच्चों की शादियों में पानी की तरह पैसा बहाया है। चाहे वह ईशा अंबानी की शादी हो या आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी। अब सवाल उठता है कि क्या गौतम अडानी अपने छोटे बेटे की शादी में भी अंबानी की तरह भव्यता दिखाएंगे?
पर्सनल रखा जा रहा है आयोजन
अडानी परिवार अपनी सादगी और मीडिया से दूरी के लिए जाना जाता है। गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी की शादी भी बिना किसी बड़े तामझाम के संपन्न हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी परिवार के करीबी और चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। आयोजन को निजी और सादगी भरा रखा जा रहा है।

हालांकि अडानी परिवार अंबानी की तरह भव्य आयोजनों के लिए नहीं जाना जाता, लेकिन उदयपुर के तीन लग्जरी होटलों की बुकिंग और खास तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि यह शादी भी काफी चर्चा में रहेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह आयोजन अंबानी परिवार के शाही आयोजनों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं।

