हम जल्द होंगे दो से तीन...गौहर खान ने बेहद ही क्यूट अंदाज में की प्रेग्नेंसी अनाउंस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 10:51 AM (IST)

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों बेहद खबसूरत दौर से गुजर रही हैं। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। 39 साल की उम्र में मां बनने जा रही एक्ट्रेस ने खुद ये खुशखबरी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। यह खबर सामने आते ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया है।
गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लिखा- ‘Bismillah hir Rahmaan nir Raheem, आपके प्यार और आर्शीवाद की जरूरत है, शादी के लेकर इस खूबसूरत सफर का अहसास के सफर तक’। वीडियो का एनिमेशन बड़ा ही शानदार और मजेदार है । गुड न्यूज शेयर करने का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इस एनीमेटेड वीडियो में देख सकते हैं कि गौहर और उनके पति स्कूटी पर सवार होकर आ रहे हैं। साथ में लिखा आ रहा है- 'जब जी की मुलाकात जेड से हुई और हम 1 से 2 हुए और अब ये सफर आगे बढ़ रहा है, जहां हम 2 से 3 होने वाले हैं। इस वीडियो में उनकी स्कूटी के साथ साइड में सीट जुड़ी हुई है, जिसमें टेडी बियर रखा हुआ है।
कुछ दिनों पहले गौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह मदरहुड अपनाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा था कि- मैं निश्चित रूप से एक मां बनने के लिए उत्सुक हूं। मुझे वाकई उम्मीद है कि ऐसा जल्द ही होगा। मैं कभी योजना नहीं बनाती, जब यह होना होगा, तब हो जाएगा। हमने वास्तव में यह बातचीत कभी नहीं की है। याद हो कि 25 दिसंबर 2020 को गौहर खान और जैद दरबार हमेशा- हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे।
गौहर खान ने 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'इश्कजादे' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वह बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं, इसके बाद से ही उनकी जिंदगी एकदम पलट गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राम मेहर हत्याकांड : मां ने कहा बेटों ने पिता को मारा, अब मृतक के भाई ने पत्नी पर ही लगा दिया हत्या की साजिश का आरोप(VIDEO)

Etawah Crime News: यूपी पुलिस ने कंटेनर सहित पकड़ी 3 करोड़ की शराब, 1 तस्कर गिरफ्तार

अमेरिका में वाशिंगटन के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में घुसा निजी विमान क्रैश

बजरंगबली की कृपा चाहते हैं तो मंगलवार को जरूर करें ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना