उत्तराखंड के सीएम का बड़ा ऐलान- फ्री में लगेगी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन
punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:27 PM (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं को लेकर दिए बयान के कारण चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस बीच सीएम रावत ने पत्रकारों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। तीरथ सिंह रावत ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड में पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन की डोज मुफ्त में लगाई जाएगी।
पत्रकारों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन
तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कोरोना वॉरियर्स की तरह पत्रकारों ने भी कोविड काल काम किया है। इसलिए उन्हें भी फ्री में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उत्तराखंड सीएम का कहना है कि इस ऐलान को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
इन लोगों को लगाई जा चुकी वैक्सीन
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो चुका है। जहां पहले स्वास्थ्यकर्मी से लेकर कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई थी वहीं अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगं जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है।
बता दें सीएम तीरथ सिंह रावत महिलाओं की फटी जींस को लेकर बयान देने के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने बयान देते हुए कहा था, 'आजकल महिलाएं फटी जींस पहनती हैं। उनके घुटने दिखते हैं, ये कैसे संस्कार हैं? ये संस्कार कहां से आ रहे हैं। इससे बच्चे क्या सीख रहे हैं और महिलाएं आखिर समाज को क्या संदेश देना चाहती हैं।' जिसके बाद से सीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित