चेहरे के सुंदर और बेदाग बनाने के लिए अपनाएं दादी-नानी के घरेलू नुस्खे
punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 11:14 AM (IST)
खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा चमकती रहे। अगर गर्मी और तेज धूप के कारण आपके भी चेहरे की रंगत फिकी पड़ गई है तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की बजाय आप नानी मां के नुस्खे अपनाकर चेहरे को सुंदर और बेदाग बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कुछ उपाय
• होंठों पर नियमित मलाई लगाने से रुखापन और सूखापन समाप्त हो जाएगा।
•यदि एडिय़ों में दरारें पड़ जाएं तो जैतून का तेल हल्का गुनगुना करके रूई की सहायता से फटी एडिय़ों पर लगाए, कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।
•चेहरे पर यदि दाग-धब्बे हैं तो उन्हें साफ करने के लिए मैथी की पत्तियों को पीसकर उनका रस चेहरे पर लगाएं, इसके प्रयोग से चेहरा दाग-धब्बों रहित और साफ निखर जाएगा।
•त्वचा के निखार के लिए, बेसन में हल्दी और नारियल का तेल आपस में अच्छी तरह मिक्स करके उसका उबटन चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की त्वचा में आश्चर्यजनक निखार आता है।
•त्वचा का रुखापन दूर करने के लिए शहद और बेसन में मलाई मिलाकर उसका उबटन चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का रुखापन दूर होता है और त्वचा नरम और मुलायम बनती है।
ब्यूटी के लिए कुछ टिप्स
•अपनी त्वचा को संक्रमण से बचाने के लिए त्वचा की देखभाल जरूरी है। नींबू एक प्राकृतिक क्लींजर है। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में, एक चम्मच गुलाबजल, आधा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत निखर आती है और दाग धब्बे दूर होते हैं।
•चिलचिलाती धूप में अधिक समय तक बाहर घूमने से शरीर पर काले धब्बे पड़ जाते हैं, इसलिए घर से निकलते वक्त सन स्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें।
•कच्चे आलू को पीसकर चेहरे और हाथों पैरों में लगाने से झुर्रियां दूर हो जाती है और आंखों के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) आसानी से दूर हो जाते हैं।
• खूबसूरत और बेदाग त्वचा के लिए आप नियमित रूप से क्लींजिंग, टोङ्क्षनग और माइश्चराजिंग करें।