दिवाली की खुशियों पर छाये कोरोना के साये से इन सावधानियों से रखें परिवार को सुरक्षित
punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 05:55 PM (IST)
हिंदुओं का पवित्र त्योहार दिवाली लोगों द्वारा बड़े ही जोरों-शोरों से मनाया जाता है। दीयों व लाइट्स से सजे घर जगमगाते हुए बेहद ही सुंदर दिखाई देते हैं। बाजारों में रौनक व चलत-पहल होने से अलग ही नजारा देखने को मिलता है। खासतौर पर बच्चों को दीये व पटाखे चलाने की एक अलग ही खुशी होती है। मगर इस बार दिवाली की खुशियों पर कोरोना का कहर छा जाने से इसे मनाने के लिए कुछ सावधानियों की जरूरत है। ताकि इस वायरस से सुरक्षित रह सके। तो चलिए जानते हैं उन सावधानियों के बारे में...
घर पर दिवाली मनाना बेस्ट
कोरोना काल के चलते इस साल कहीं बाहर जाने कि जगह घर पर दिवाली मनाएं। बाहर या दूर से रिश्तेदार आने से कोरोना की चपेट में आने का खतरा हो सकता है। ऐसे में किसी खतरे में पड़ने की जगह घर पर ही अपने करीबी रिश्तेदारों व पड़ौसियों के साथ दिवाली मनाने का मजा लें। बच्चों को भी घर से बाहर जाने से रोकें। उन्हें किसी के भी घर या शॉपिंग करने न भेजें।
एक-दूसरे को टच करने से बचें
त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ होने से किसी के संपर्क में आने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में शॉपिंग जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। साथ ही बच्चों को भी किसी चीजों को बार-बार छूने के लिए मना करें। इसके अलावा उन्हें किसी से हाथ मिलाने व गले लगने की जगह नमस्ते करना सिखाएं।
मास्क भी पहने
त्योहारों की खुशी में अपनी सेहत व सेफ्टी का भी ध्यान रखें। इसके लिए बाजार या कही जाने से पहले मास्क जरूर पहने। साथ ही अगर को बिना मास्क दिखे तो उसके संपर्क में ना आए।
सैनिटाइजर लगाने के बाद दिया या पटाखे जलाने से बचें
जैसे कि सभी जानते हैं कि सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है। ऐसे में दीया व पटाखे जलाने से पहले इसका इस्तेमाल करने की गलती न करें। नहीं तो हाथ जल सकते हैं। खासतौर पर दीया व पटाखे चलाते समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
घर पर बनाएं खाना
कोरोना से बचने के लिए सभी की इम्यूनिटी स्ट्रांग होना बेहद जरूरी है। ऐसे में इस दिवाली पर बाहर का जंक व ऑयली फूड खाने की जगह घर का बना खाना खाएं। आप चाहे तो घर पर ही हरी-सब्जियों से कोई खास डिश बनाएं। आप बच्चों के लिए सूखे मेवों से डेजर्ट बना सकती है।