PETA के कैंपेन 'चमड़ा मुक्त रक्षाबंधन' पर भड़की मालिनी अवस्थी, बोलीं- यह बेतुका है
punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 12:17 PM (IST)
जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा (PETA) रक्षाबंधन पर ट्वीट कर फंस गई है। उन्होंने लेदर फ्री कैंपेन यानि चमड़ा मुक्त अभियान को लेकर एक ट्वीट किया। उनके इस ट्वीट से मशहूर भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भड़क गई। जिसके बाद दोनों में सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई।
दरअसल, पेटा ने ट्वीट कर लिखा, 'यह रक्षाबंधन गायों की भी रक्षा करें।'
जिसके बाद मालिनी अवस्थी भड़क गई और उनके इस ट्वीट का करारा जवाब दिया। मालिनी ने लिखा, 'यह बेतुका है! राखी के चमड़े से बने होने के बारे में कभी नहीं सुना! @PetaIndia आपका दुर्भावनापूर्ण अभियान अजीब है!'
पेटा ने गायिका को अपनी सफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'हमने यह नहीं कहा था और निश्चित रूप से आप इस बात से असहमत नहीं हैं कि रक्षाबंधन उन गायों को संरक्षण देने के लिए एक अच्छा दिन है।'
जिसके बाद मालिनी ने लिखा, 'रक्षाबंधन एक हिन्दू त्योहार है और हिंदुओं के लिए गाय देवताओं और देवताओं का निवास है। चमड़े की राखियों के बारे में प्रचार करना, जो भारत में एक सांस्कृतिक वास्तविकता भी नहीं है ये @PetaIndia का प्रचार है। जानवरों की मौतों का जश्न मनाने वाले त्योहारों के विरोध में काम करें।'
मालिनी अवस्थी अपने इन ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर उनके ट्वीटस तेजी से वायरल हो रहे हैं।