Bigg Boss 16 के फेम एक्टर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, घर में लगी भीषण आग...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 03:58 PM (IST)

नारी डेस्क : सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 16 से घर–घर में पहचान बनाने वाले शिव ठाकरे एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। खबर है कि शिव ठाकरे के मुंबई स्थित फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस हादसे ने फैंस और इंडस्ट्री के सितारों को चिंता में डाल दिया है।

घर में लगी आग, सामान हुआ राख

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में साफ दिख रहा है कि शिव ठाकरे के घर में लगी आग इतनी तेज थी कि कई सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। वीडियो में दमकल विभाग की टीम आग बुझाते नजर आई। आग से घर को भारी नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

शिव ठाकरे की टीम का बयान — “एक्टर हैं पूरी तरह सुरक्षित”

एक्टर की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया: “आज सुबह शिव ठाकरे के मुंबई स्थित घर (कोल्टे पाटिल वेरवे बिल्डिंग) में भीषण आग लग गई। सौभाग्य से शिव बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हालांकि घर को भारी क्षति पहुंची है।” टीम ने फैंस से अपील की कि वे घबराएं नहीं, शिव ठीक हैं।

हादसे के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे शिव ठाकरे

रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने के समय शिव ठाकरे घर पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों शूटिंग और इवेंट्स में व्यस्त थे और हाल ही में मुंबई लौटे थे। उन्होंने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं। बता दें की हादसे की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के लिए चिंता और दुआओं की बाढ़ आ गई है। फैंस लगातार उनके पोस्ट पर “Stay Strong Shiv”, “Take Care” जैसे कमेंट कर रहे हैं।

यें भी पढ़ें : इन दो ब्लड ग्रुप वालों को है सबसे ज्यादा हार्ट अटैक का खतरा, जानें पूरी रिपोर्ट

शिव ठाकरे का करियर

शिव ने अपने करियर की शुरुआत रोडीज से की थी। इसके बाद वह बिग बॉस मराठी, बिग बॉस 16, खतरों के खिलाड़ी 13 और झलक दिखला जा जैसे शो में नजर आए और फैंस के चहेते बने।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static