"कोई बेफकूफ ही होगा जो Toilet जैसी फिल्मों को गलत बताएगा..." आखिरकार जया बच्चन को अक्षय कुमार ने दे ही दिया जवाब
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 06:59 PM (IST)

नारी डेस्क: 'केसरी 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने जया बच्चन द्वारा उनकी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की आलोचना का जवाब दिया। कार्यक्रम में कुमार से पूछा गया कि जब फिल्म उद्योग के साथी उनके काम की आलोचना करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है। अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बिरादरी का कोई भी व्यक्ति आम तौर पर उनकी फिल्मों की आलोचना करता है। इस दौरान उन्होंने जया बच्चन की टिप्पणी का भी बेहद शानदार तरीके से जवाब दिया।
याद हो कि जया बच्चन ने अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को फ्लॉप बताया था। अब इस पर अक्षय कुमार ने कहा- “अब अगर उन्होंने कहा है तो सही होगा, मुझे नहीं पता। अगर टॉयलेट: एक प्रेम कथा बनाकर मैंने कोई गलत काम किया है... अगर वो कह रही है तो सही होगा । अक्षय कुमार ने आगे कहा- “ मैंने जैसे ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘एयरलिफ्ट, ‘केसरी 1’ बनाई हैं जो लोगों को बहुत सारी चीजें बताती है, समझाती है, ऐसे में कोई बेवकूफ ही होगा जो इन फिल्मों को क्रिटिसाइज करेगा” ।
एक सम्मेलन में जया बच्चन ने कहा था वह 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' नामक फिल्म नहीं देखेंगी। उन्होंने कहा था- “फिल्म के टाइटल को देखिए; मैं कभी भी इस नाम की फिल्म देखने नहीं जाऊंगी. यह कोई नाम है? ” जया ने फिर दर्शकों से पूछा कि क्या वे इस तरह के शीर्षक वाली फिल्म देखने में सहज महसूस करेंगे। जब केवल मुट्ठी भर लोगों ने ही हाथ उठाया, तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा- "इतने सारे लोगों में से, केवल चार ही इच्छुक हैं? यह बहुत दुखद है। यह एक फ्लॉप है।"
टॉयलेट: एक प्रेम कथा" केशव (अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत) पर केंद्रित है, जो एक ग्रामीण पृष्ठभूमि का व्यक्ति है जो जया (भूमि पेडनेकर) से शादी करता है। हालांकि, उनकी शादी में तब रुकावट आती है जब जया को पता चलता है कि केशव के घर में एक बुनियादी ज़रूरत- शौचालय की कमी है। उसे वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित, केशव गहरी जड़ें जमाए हुए सामाजिक मानदंडों को चुनौती देता है और उचित स्वच्छता का निर्माण करने और सम्मान बहाल करने के लिए अपने परिवार की रूढ़िवादी मानसिकता को चुनौती देता है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।