भारत में दूसरे देशों के मुकाबले महिला पायलट की गिनती ज्यादा

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 04:39 PM (IST)

हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए महिला पायलट की भर्ती में भी वृद्धि हो रही है। यहां हालांकि एयरलाइंस यात्रा का लगातार खर्च बढ़ रहा है, फिर भी लोग सुविधा और नए अनुभव के लिए खर्च करने के इच्छुक हैं। विश्व पर्यटन संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 की तुलना में 2017 में लगभग 350 मिलियन ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का संख्या में वृद्धि हुई है। 


भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट
एयर लाइन पायलट्स एसोसिएशन इंटरनेशनल ट्रेड यूनियन के अनुसार, ग्लोबल स्तर पर केवल 5.18 प्रतिशत महिला पायलट ही काम कर रही हैं। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ विमेन एयरलाइन पायलट्स (आईएसडब्ल्यूएपी) के नए आंकड़ों के मुताबिक भारतीय एयरलाइंस 12.4 प्रतिशत की अनुपात से महिला पायलट की नियुक्त करती हैं।
आईएसडब्ल्यूएपी का कहना है कि यह कुल 30 में से 9 महिला पायलटों को रोजगार देता है।
PunjabKesari

भारतीय आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल पायलटों में से 13 प्रतिशत महिला कॉमर्शियल पायलट हैं, जबकि चीन में 1% से भी कम और अमेरिका में यह आंकड़ा 6 प्रतिशत है। इस बारे में यूके के आंकड़े भी बहुत पीछे हैं, यूके में लगभग 4.77 प्रतिशत एयरलाइन पायलट महिलाएं हैं। हालांकि महिलाएं बहुत तरक्की कर रही हैं लेकिन इस क्षेत्र को मजबूत करने के लिए उनके सपोर्ट कि खास जरूरत है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static