7 साल की बेटी के शव को कंधे पर लादकर पैदल चला पिता, अस्पताल से नहीं मिली Ambulance
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 12:07 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बेबस पिता की बड़ी ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। वाहन ना मिलने पर पिता कथित तौर पर अपनी बेटी के शव को कंधे पर लादकर दस किलोमीटर दूर पैदल चलकर घर पहुंचा। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ईश्वर दास अपनी बीमार बेटी का ईलाज कराने लखनपुर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। बच्ची को पिछले कुछ दिनों से बुखार है और अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर लिया, लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। इलाज के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ती गई और करीब 7.30 बजे उसने दम तोड़ दिया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियाे वायरल हुआ, जिसमें देखा जा रहा है कि ईश्वर दास अपनी बच्ची के शव को कंधे पर लादकर पैदल चल रहे हैं। पिता का आरोप है कि अस्पताल की नर्स ने उनकी बेटी को गलत इंजेक्शन दे दिया, जिसके कारण उसके उसके नाक से लगातार खून बहने लगा और उसकी मौत हो गई।
दास का यह भी कहना है कि एंबुलेंस मँगाने में अस्पताल के कर्मचारी आनाकानी कर रहे थे, इसलिए वे पैदल ही शव को लेकर चल दिए। वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है।