बंदरों पर फेंकी कुल्हाड़ी, बेटे की गर्दन कटी, पिता के हाथों ढाई साल के इकलौते बेटे की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 04, 2025 - 02:16 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता की लापरवाही या शायद जानबूझकर की गई हरकत की वजह से उसके ढाई साल के इकलौते बेटे की मौत हो गई। यह हादसा जिले के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में हुआ, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।

बंदर भगाने के लिए फेंकी कुल्हाड़ी, बेटे की गर्दन पर जा लगी

मुरादाबाद के देवापुर गांव में रहने वाले लाखन सैनी नामक व्यक्ति ने मंगलवार को अपने घर में खेल रहे बेटे आरव की ओर गलती से कुल्हाड़ी फेंक दी। लाखन ने दावा किया कि वह कुल्हाड़ी बंदरों को भगाने के लिए फेंक रहा था। लेकिन दुर्भाग्य से यह कुल्हाड़ी सीधे आंगन में खेल रहे आरव की गर्दन पर जा लगी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

PunjabKesari

गंभीर चोट लगने के बाद परिजन बच्चे को पास के एक प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर भागे। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मां अनीता बार-बार बेहोश हो रही है और पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़े: प्रेग्नेंट महिला के शव को लादकर 8 KM तक चले परिवार वाले, अस्पताल में मौत के बाद नहीं मिली एंबुलेंस

बिना पुलिस को बताए कर दिया अंतिम संस्कार

सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि परिवार ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। इससे मामला और भी संदिग्ध बन गया। बाद में जब मामले की जानकारी बाहर आई तो पुलिस ने जांच शुरू की। बच्चे के मौसा ने पिता लाखन सैनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और लाखन पहले भी अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट कर चुका है।

दूसरी ओर, गांव के एक जिला पंचायत सदस्य ने भी कहा कि यह मामला संदिग्ध है। उनका दावा है कि बच्चे की गर्दन में सरिया घुसी हुई थी, जो संभवतः छत से गिरी थी। यह भी बंदरों की उछलकूद का नतीजा बताया गया।

पुलिस ने अभी इसे हादसा माना

कटघर थाना पुलिस ने फिलहाल प्रारंभिक जांच के बाद इसे एक हादसा माना है। इंस्पेक्टर का कहना है कि गांव में बंदरों का आना आम बात है और लाखन ने बंदरों को भगाने की कोशिश की थी। लेकिन हादसे में कुल्हाड़ी बच्चे को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static