व्रत के दिन सोनम ने दी अपने सुहाग की बलि, सुपारी किलर्स से कहा-"मार दो इसे, 20 लाख दूंगी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 10, 2025 - 11:29 AM (IST)

नारी डेस्क: सोनम रघुवंशी समेत चार अन्य आरोपी इस समय पुलिस की रिमांड पर हैं। मेघालय पुलिस इन सभी को अपने साथ शिलांग ले गई है जहां पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जिस दिन सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई, उसी दिन उसने ग्यारस का व्रत रखा था। यह दिन धार्मिक रूप से बहुत पवित्र माना जाता है लेकिन सोनम ने उसी दिन अपने सुहाग को खत्म करवाने की खौफनाक योजना को अंजाम दिया।
शादी के चार दिन बाद मायके गई सोनम
सोनम की शादी को सिर्फ चार दिन ही हुए थे लेकिन वह अपने ससुराल से मायके लौट गई। मायके पहुंचते ही वह राज कुशवाह नामक व्यक्ति के संपर्क में आई और दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाना शुरू कर दी। सोनम ने अचानक शिलांग का टिकट बुक करवाया और राजा को हनीमून पर चलने के लिए मना लिया। लेकिन असली मकसद हनीमून नहीं बल्कि वहां जाकर राजा की हत्या कराना था।
तीन सुपारी किलर्स को किया हायर
सोनम और राज कुशवाह ने मिलकर तीन सुपारी किलर्स को हायर किया। इनसे डील 14 लाख रुपए में की गई। उन्हें लालच दिया गया कि राजा को मारने के बदले 14 लाख रुपए दिए जाएंगे और अगर बच निकले तो राज के भाई की कंपनी में नौकरी भी लगवा दी जाएगी।
ये भी पढ़े: राजा-सोनम के बाद हनीमून पर सिक्किम गया UP का कपल 12 दिन से लापता, पिता बोले- बेटे-बहू को खोजे बिना...
सीढ़ियां चढ़ते थक गए किलर
हत्या की तारीख 23 मई तय की गई थी। उसी दिन सोनम ने अपनी सास से आखिरी बार बात की। उस समय वह सीढ़ियां चढ़ रही थी और साथ ही तीनों किलर भी राजा के पीछे-पीछे सीढ़ियां चढ़ रहे थे। चढ़ाई कठिन होने की वजह से वे थक गए और हत्या से मुकरने लगे।
जब किलर थक कर हत्या करने में आनाकानी करने लगे तो सोनम का गुस्सा फूट पड़ा। वह जोर से चिल्लाई, "मारना तो पड़ेगा। मैं तुमको 20 लाख रुपए दूंगी।" यही नहीं, उसने राजा के पर्स से निकाले 15 रुपए भी किलर्स को दिए और कहा कि ये लो, लेकिन अब इसे मारना ही पड़ेगा।
14 लाख की डील, बाद में 20 लाख का लालच
पहले तो डील 14 लाख की हुई थी, लेकिन जब सुपारी किलर्स पीछे हटने लगे तब सोनम ने 20 लाख रुपए देने का वादा किया। ताकि वे लोग राजा की हत्या करने के लिए तैयार हो जाएं। पुलिस के सामने पूछताछ में यह सारी बातें आरोपी खुद कबूल कर चुके हैं। सोनम की कॉल डिटेल्स भी पुलिस ने खंगाली हैं। जिसमें उसने आरोपियों से बार-बार बातचीत की थी। इसके बाद पुलिस को शक गहराया और उन्होंने सोनम पर नजर रखनी शुरू कर दी।
सोनम के इस खौफनाक प्लान के सामने आने के बाद उसका परिवार पूरी तरह से चुप हो गया है। किसी ने भी इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।