Farah Khan ने उड़ाया Udit Narayan का मजाक कहा, ''उदित की तरह Kiss किस करके बताओ''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 02:46 PM (IST)

नारी डेस्क: कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपना यूट्यूब चैनल चला रही हैं, जिस पर वह कुकिंग से जुड़ी मजेदार वीडियो शेयर करती हैं। फराह अक्सर सेलेब्रिटीज के घर जाकर या उन्हें अपने घर बुलाकर खास डिशेज बनाती हैं और मजेदार बातचीत करती हैं। अब उनका एक नया ब्लॉग सामने आया है, जिसमें सानिया मिर्जा और उनके बेटे का आना हुआ।

फराह खान ने उदित नारायण का उड़ाया मजाक

लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान ने मशहूर सिंगर उदित नारायण के एक वायरल वाकये का मजाक उड़ाया। हाल ही में, उदित नारायण के कई वीडियोज सामने आए थे, जिसमें उन्होंने अपनी फीमेल फैन को सेल्फी लेने के बाद लिप-किस किया, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा गया था। फराह ने इस वाकये का जिक्र अपने अंदाज में किया, जिससे सानिया मिर्जा की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Times Applaud Trends (@timesapplaudtrends)

फराह खान के व्लॉग में सानिया मिर्जा का बेटा डायरेक्टर से बॉल छीनने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फराह ने उसे बॉल नहीं दी। इसके बाद फराह ने मजाक में इजहान से कहा कि अगर उसे बॉल चाहिए तो उसे उनके गाल पर किस करना होगा। इस पर इजहान थोड़ा पीछे हट गया और फिर बॉल लेने की कोशिश की। फराह ने मजाक में कहा, "पहले तुमको मुझे एक किस देना होगा।" सानिया मिर्जा ने भी बेटे से कहा कि वह फराह से गले लग जाए। फिर फराह ने चुटकी लेते हुए कहा, "चलो, जैसे उदित जी ने किया, वैसा करो।"

सानिया मिर्जा और फराह खान के पुराने पल

यह वीडियो फराह के शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर की मिसाल है, जिस पर सानिया मिर्जा भी जोर-जोर से हंसी। इस ब्लॉग में सानिया मिर्जा ने एक पुरानी याद भी ताजा की। उन्होंने बताया कि जब उनका बेटा इजहान पैदा हुआ था, तब फराह खान उनसे मिलने आई थीं और इजहान के हाथ में 10 रुपये दिए थे। फराह ने यह मजाक करते हुए कहा कि वह इजहान को लॉन्च करने जा रही हैं, और यह उसकी साइनिंग अमाउंट है। सानिया ने इसे चुटकी लेते हुए सही किया और कहा कि नहीं, फराह ने सिर्फ 10 रुपये ही दिए थे, और इस बारे में वह झूठ नहीं बोलेंगी।

PunjabKesari

फराह के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ

फराह खान के इस व्लॉग को देखकर सभी उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। सानिया मिर्जा और उनके बेटे के साथ यह खास वीडियो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static