राजनीतिक टेस्ट में पास हुई फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर, बनेंगी बिहार की सबसे युवा विधायक
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 01:51 PM (IST)
नारी डेस्क: गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर जीत की ओर कदम बड़ा रही है। बिहार चुनाव में अलीनगर से आगे चल रही गायिका ने कहा कि यह "एक सपने जैसा" लग रहा है, और उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद जताई। ठाकुर नौ राउंड की मतगणना के बाद 30,653 वोट हासिल करते हुए 4,638 वोटों से आगे हैं, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बिनोद मिश्रा 26,015 वोटों से पीछे हैं।

रुझानों से खुश मैथिली ठाकुर
एएनआई, मैथिली ठाकुर ने कहा- "यह एक सपने जैसा है। लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं... विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा, और मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी... मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी... मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूँ कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं..." ।
मैथिली ठाकुर कौन हैं?
मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले, बेनीपट्टी में हुआ था। वे एक बेहद लोकप्रिय लोक गायिका हैं- खासकर मैथिली, भोजपुरी और हिंदी लोक तथा शास्त्रीय संगीत में। उनकी यूट्यूब पर भारी फ़ॉलोइंग है और सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता बहुत ज़्यादा है। संगीत में उनकी उपलब्धियों में Ustad Bismillah Khan Yuva Puraskar भी शामिल है।

राजनीति में कदम
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, मैथिली ठाकुर ने BJP (भारतीय जनता पार्टी) जॉइन की। वे इस चुनाव में बीजेपी की सबसे युवा उम्मीदवारों में से एक हैं। वे न सिर्फ कलाकार हैं, बल्कि मिथिलांचल की सांस्कृतिक पहचान का भी चेहरा हैं और यह पहचान उन्हें जन-राजनीति में मजबूत आधार दे सकती है। उनके गाने और लोक कलाओं में उनकी गहरी जड़ें हैं, इसलिए लोग उनमें “लोकसेवा की भावना” देख सकते हैं। एक युवा और कलाकार-पृष्ठभूमि वाली नेता राजनीति में “ताजगी” ला सकती हैं, और पारंपरिक नेताओं के बीच एक अलग आवाज़ बना सकती हैं।

